कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा कब सक्रिय राजनीति में उतरेंगे? यह सवाल अक्सर ही उठता रहा है. हर बार रॉबर्ट वाड्रा इसका जवाब अपने तरीके से देते हुए नजर आए हैं. अब एक बार फिर जब उनसे यही सवाल पूछा गया है तो उन्होंने कहा कि वो लोगों के बीच हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जब लोग कहेंगे तब वो राजनीति में शामिल होंगे.
राजनीति में आने के सवाल पर वाड्रा
राजनीति में आने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने जवाब दिया, 'अब तक कोई योजना नहीं है. मेरी अभी राजनीति में शामिल होने की कोई इच्छा नहीं है. मैं लोगों के बीच हूं और कड़ी मेहनत कर रहा हूं. जब लोगों को लगेगा कि मुझे राजनीति में आना करना चाहिए तो मैं पूरी ताकत के साथ उतरूंगा.'
Robert Vadra on being asked 'when does he plan to join politics?': As of now there are no plans. I have no wish to join politics right now. I'm amongst people and working hard; When people will feel that I should enter politics I will come with full force. pic.twitter.com/cMKZh5X00K
— ANI (@ANI) April 15, 2019
हालांकि हाल ही में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि अभी वो राजनीति में एंट्री नहीं कर रहे हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार जरूर करेंगे. इसके अलावा वो राहुल गांधी के अमेठी संसदीय सीट पर चुनाव के लिए नामांकन भरने के दौरान भी उनके साथ दिखे थे. इस दौरान उनकी पत्नी प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं.
बता दें कि उनकी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा 23 जनवरी 2019 को सक्रिय राजनीति में शामिल हो गई थीं. फिलहाल वो कांग्रेस पार्टी में महासचिव प्रियंका की भूमिका में हैं.
पहले दिए थे पॉलीटिकल एंट्री के संकेतफरवरी 2019 महीने में रॉबर्ट वाड्रा का फेसबुक पोस्ट सामने आया था. जिसमें उन्होंने संकेत दिया कि वो सक्रिय राजनीति में उतर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वर्षों में अर्जित किए गए अनुभव और सीख का बेहतर इस्तेमाल किया जाना चाहिए. वाड्रा ने कहा था कि जिन लोगों की उन्होंने मदद की, उनसे बहुत कुछ सीखा और मजबूत बने. वाड्रा ने कहा, 'इन सभी वर्षों के अनुभव और सीख को बर्बाद नहीं किया जा सकता है और इसका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि एक बार मुझ पर लगे इन सभी आरोपों के खत्म हो जाने के बाद, मुझे लोगों की सेवा करने में एक बड़ी भूमिका निभानी चाहिए.'
बता दें कि उनका यह पोस्ट ऐसी स्थिति में सामने आया था जब वो मनी लॉन्ड्रिंग एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ का सामना कर रहे थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर