scorecardresearch
 

पहले रोजे से ही सियासत! मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बटला हाउस में कराई इफ्तार पार्टी

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दिल्ली के बटला हाउस स्थित सामुदायिक केंद्र में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े लोगों के अलावा आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भी शिरकत की.

Advertisement
X
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की इफ्तार पार्टी में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की इफ्तार पार्टी में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार

Advertisement

रमज़ान के दौरान राजनीतिक दलों की इफ्तार पार्टी का चलन काफी पुराना है और इफ्तार पार्टियों पर सियासत भी होती रही है. इस बार रमजान के साथ लोकसभा चुनाव भी है, ऐसे में इफ्तार पार्टियां ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. खासकर दिल्ली के लिहाज से यह बेहद अहम हैं, क्योंकि यहां 12 मई को सभी सात सीटों पर मतदान होना है.

शायद यही वजह है कि मंगलवार को पहले रोजे से ही इफ्तार पार्टियां भी शुरू हो गई हैं. इस कड़ी में सबसे आगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नजर आ रहा है. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दिल्ली के बटला हाउस स्थित सामुदायिक केंद्र में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े लोगों के अलावा आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भी शिरकत की.

Advertisement

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक इमरान चौधरी ने बताया कि संगठन ने हर साल की तरह इस बार भी इफ्तार पार्टी कराई है और इस साल दिल्ली के बटला हाउस को इफ्तार पार्टी के लिए चुना गया है. यह इफ्तार पार्टी क्या चुनाव के चलते जल्दी कराई गई, इस सवाल पर इमरान चौधरी ने भी हामी भरी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस साल से इफ्तार के अलावा सहरी भी शुरू कराई जा रही है.

इमरान चौधरी के मुताबिक, 2002 में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बनने के बाद साल 2007-08 से संगठन इफ्तार पार्टी करा रहा है. इस इफ्तार पार्टी से क्या मुस्लिम समाज को चुनाव से पहले साधने की कोशिश की गई है, इस सवाल पर इमरान चौधरी ने बताया कि संगठन का मकसद लोगों को एकजुट करना है और सौहार्द पैदा करना है, इसलिए इफ्तार पार्टी रखी जाती हैं. वहीं, दिल्ली की मस्जिदों के इमामों को सैलरी देने वाले दिल्ली सरकार के फैसले पर भी इमरान ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इमामों की सैलरी बढ़े, हम इसका स्वागत करते हैं, लेकिन चुनावी साल में केजरीवाल सरकार ने यह फैसला सिर्फ राजनीतिक लाभ पाने के लिए किया है.

बता दें कि दिल्ली सरकार भी इफ्तार पार्टी कराती रही है. साल 2018 के रमजान में भी केजरीवाल सरकार ने बड़ी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें अरविंद केजरीवाल खुद शरीक हुए थे. केजरीवाल के अलावा दिल्ली सरकार के मंत्री व ओखला विधायक अमानतुल्ला खान ने भी इस इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया था. हालांकि, इस साल भी क्या आम आदमी पार्टी की तरफ से ऐसी कोई इफ्तार पार्टी कराई जा सकती है, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement