कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जहां शनिवार को केरल में अपने भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर वोट मांगने के लिए मुहिम पर निकली हुई थीं, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल से कांग्रेस के नेता एस कृष्ण कुमार बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मजबूती देने के लिए काम करना चाहते हैं. कृष्ण कुमार का बीजेपी में शामिल होने को कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है.
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी नेता अनिल बलूनी और शाहनवाज हुसैन ने 80 वर्षीय कृष्ण कुमार को पार्टी में शामिल किया. कुमार ने कहा कि मोदी भारत के विकास के लिए काम कर रहे हैं और उन्हें देश का नेतृत्व करते रहना चाहिए. कृष्ण कुमार 1980 और 1990 के दौरान तीन बार लोकसभा सदस्य रहे चुके हैं और केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मंत्री भी थे.
S Krishna Kumar, former Congress MP on joining BJP: My motive for rest of my life is to strengthen hands of PM Modi who I think the people of India should give a mandate not only for 5 yrs,but for another 10 yrs. By this time, he'll modernise the nation & take it to the forefront pic.twitter.com/lVsr2oYHSZ
— ANI (@ANI) April 20, 2019
बीजेपी में शामिल होने वाले कृष्ण कुमार ने कहा, 'मेरे जीवन का जो हिस्सा बचा हुआ है, उसमें मेरा मकसद पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करना है. मुझे लगता है कि भारत के लोगों को मोदी को न केवल 5 साल के लिए बल्कि अगले 10 साल के लिए जनादेश देना चाहिए. मोदी देश का आधुनिकीकरण करेंगे और उसे आगे लकेर जाएंगे.'
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को केरल के वायनाड में राहुल गांधी के लिए रैली किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता से झूठे वादे किए और देश के किसानों को नजरअंदाज किया. प्रियंका अपने बड़े भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए वोट मांगने वायनाड पहुंचीं थीं. राहुल अपनी पारंपरिक संसदीय क्षेत्र अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को धोखा दिया है, लेकिन यदि केंद्र में फिर यूपीए सरकार बनती है तो वे किसानों की जरूरतों का ध्यान रखेंगी. उन्होंने कहा, "पिछले पांच साल में मोदी जी ने देश को बांटा है. केवल अमीरों का ध्यान रखा है। सरकार ने किसानों को नजरअंदाज किया, जो देश का एक बहुत बड़ा समुदाय है." प्रियंका ने रैली के बाद 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआईपीएफ के जवान वसंत कुमार के परिजनों से भी मुलाकात की.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर