scorecardresearch
 

दिग्विजय ने किया सनातन धर्म का अपमान, भगवा को दिलाऊंगी सम्मान: साध्वी प्रज्ञा

मालेगांव बम विस्फोट में आरोपी रहीं प्रज्ञा ठाकुर भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह मैदान में हैं. दिग्विजय और कांग्रेस पर साध्वी प्रज्ञा ने कानून तोड़ने और अपने उत्पीड़न का आरोप लगया है. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर संविधान के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है.

Advertisement
X
(फाइल फोटो- साध्वी प्रज्ञा)
(फाइल फोटो- साध्वी प्रज्ञा)

Advertisement

भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की ओर से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वजय सिंह पर सनातन धर्म को अपमानित करने का आरोप लगाया और कहा कि वह भगवा को सम्मान दिला कर रहेंगी.

मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी रहीं साध्वी प्रज्ञा ने टिकट मिलने के बाद कहा, 'दिग्विजय सिंह ने हमारे सनातन धर्म और भगवा को अपमानित किया है. मैं भगवा को सम्मान दिलाकर रहूंगी.’

साल 2008 में मालेगांव बम विस्फोट मामले में प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटीज(प्रिवेंशन) एक्ट 1967 के तहत मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

पत्रकारों ने जब मालेगांव विस्फोट मामले में उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मझे क्लीन चिट मिली है. जो भी षडयंत्र किए गए हैं, वो षडयंत्र अपनी जगह फेल हो गए हैं.’

साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस और दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उन्होंने (कांग्रेस एवं दिग्विजय) कानून का दुरुपयोग किया है और संवैधानिक नियम तोड़े हैं. स्त्री को अपमानित भी किया है. मुझे गैर कानूनी तरीके से प्रताड़ित भी किया है.’ प्रज्ञा ने कहा कि उनके सामने दिग्विजय मजबूत उम्मीदवार नहीं है.

Advertisement
साध्वी प्रज्ञा के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘भोपाल लोकसभा सीट की प्रत्याशी घोषित करने में कोई देरी नहीं हुई है. सोच समझकर उचित समय पर भाजपा ने सुयोग्य प्रत्याशी का चयन किया है और यह दिन हमारे लिये विजय प्राप्ति के लिए पर्याप्त है. रिकॉर्ड वोटों से प्रज्ञा सिंह को जिताएंगे.’वहीं प्रज्ञा को अपने खिलाफ भोपाल से उतारे जाने पर दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं साध्वी प्रज्ञा जी का भोपाल में स्वागत करता हूँ. आशा करता हूँ कि इस रमणीय शहर का शांत, शिक्षित और सभ्य वातावरण आपको पसंद आएगा. मैं माँ नर्मदा से साध्वी जी के लिए प्रार्थना करता हूँ और नर्मदा जी से आशीर्वाद माँगता हूँ कि हम सब सत्य, अहिंसा और धर्म की राह पर चल सकें. नर्मदे हर! ’

साध्वी प्रज्ञा की बीजेपी में एंट्री पर पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह को भगवा आतंकी शब्द का जन्मदाता भी बताया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement