महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली टिप्पणी को लेकर भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशीसाध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आखिरकार माफी मांग ली है. गोडसे को देशभक्त बताने पर उन्होंने कहा, 'यह मेरी व्यक्तिगत राय है. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं. गांधी जी ने देश के लिए जो कुछ भी किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया.'
इससे पहले, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था कि अपने संगठन बीजेपी में निष्ठा रखती हूं, उसकी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की लाइन, मेरी लाइन है. लेकिन उन्होंने अपने बयान को लेकर किसी तरह का अफसोस या खेद नहीं जताया. मगर थोड़ी देर बाद उनका माफी वाला बयान भी सामने आ गया.
#WATCH Pragya Thakur on 'Godse is patriot' remark: "It was my personal opinion remark. My intention was not to hurt anyone's sentiments. If I've hurt anyone I do apologise. What Gandhi Ji has done for the country cannot be forgotten. My statement has been twisted by the media." pic.twitter.com/n6Ih6of1Qd
— ANI (@ANI) May 16, 2019
विपक्ष ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के उस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बापू के हत्यारे देशभक्त? हे राम! बाद में बैकफुट पर आई बीजेपी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान से दूरी बना ली है.
BJP's Pragya Thakur says, "Apne sangathan BJP mein nishtha rakhti hun, uski karyakarta hun aur party ki line meri line hai." Earlier in the day, she had said "Nathuram Godse was, is and will remain a 'deshbhakt'." BJP has condemned her statement & asked her to apologise publicly pic.twitter.com/0bPJSsgPaL
— ANI (@ANI) May 16, 2019
चारों तरफ आलोचना के बाद समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, 'अपने संगठन बीजेपी में निष्ठा रखती हूं, उसकी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की लाइन ही मेरी लाइन है.' इससे पहले प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था कि. "नाथूराम गोडसे देशभक्त थे और हमेशा रहेंगे. उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोगों को आत्ममंथन करना चाहिए. उन्हें इन चुनावों में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा." इसी बयान को लेकर चारों तरफ उनकी आलोचना शुरू हो गई जिसके बाद बीजेपी ने उनके बयान से दूरी बना ली.
बैकफुट पर बीजेपी, बयान से बनाई दूरी
मध्य प्रदेश बीजेपी ने इस बयान से दूरी बना ली है. मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पराशर ने कहा, "बीजेपी उनके बयान से सहमत नहीं है. पार्टी उनसे बात करके और पूछेगी कि उन्होंने किन परिस्थितियों में यह बयान दिया. महात्मा गांधी की हत्या करने वाला देशभक्त नहीं हो सकता."
विपक्ष ने कहा- हे राम!
वहीं विपक्ष ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, बापू के हत्यारे देशभक्त? हे राम! अपने उम्मीदवार से दूरी बना लेना काफी नहीं है. बीजेपी के दिग्गजों में अपने रुख जगजाहिर करने की हिम्मत है? वहीं भोपाल से कांग्रेस के प्रत्याशी और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मोदी जी, अमित शाह जी और राज्य भाजपा को इस पर बयान देना चाहिए और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. मैं इस कथन की निंदा करता हूं, नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसे महिमा मंडित करना देशभक्ति नहीं है, यह देशद्रोह है.'
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'जब एक हिंदू कट्टरपंथी जिसने गांधी जी को गोलियों से भून दिया, अगर वह राष्ट्रवादी के रूप में प्रतिष्ठित किया जा रहा है तो मुझे एक राष्ट्र विरोधी कहे जाने पर गर्व है. ऐसी नेशनलिज्म और देशभक्ति हमारे बस की नहीं. ये आपको मुबारक.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर