सैम पित्रोदा के बयान से उठी राजनीतिक तपिश को कांग्रेस दो घंटे भी नहीं झेल सकी. कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि सैम पित्रोदा का बयान कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक बयान नहीं है. ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने शुक्रवार को कहा कि एक पुलवामा की घटना के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे और पाकिस्तान से बातचीत की पैरवी की थी.
सैम पित्रोदा के बयान को बीजेपी ने हाथों-हाथ लपक लिया. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बयान पर कांग्रेस को घेरा और सीधे कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला किया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, अरुण जेटली समेत तमाम बीजेपी नेतृत्व ने इस बयान की कड़ी आलोचना की. पीएम ने कहा कि आतंक को वाजिब ठहराने वाले लोगों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ने ऐसा बयान देकर सेना का मान कम करने की कोशिश की है.
3/3
Modiji & BJP should stop using an individual’s personal opinion to spread venom!
Instead of hiding behind the sacrifice of our armed forces, PM must answer to Nation on-
Jobs crisis,
Agrarian distress,
Demo & GST disasters &
Economic downturn.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 22, 2019
INC has unequivocally said-:
Pulwama Terror Attack was a grave National Security failure of Modi Govt,
Balakot Air Strike was a shining example of valour of our Airforce,
Pakistan’s terror outfits like JEM, LET & others will never succeed in their evil design.
1/2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 22, 2019
कांग्रेस ने बिना वक्त जाया करते हुए कहा कि ये एक व्यक्ति की निजी राय है ना कि कांग्रेस पार्टी की राय. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, "कांग्रेस स्पष्ट रूप से कह चुकी है कि पुलवामा आतंकी हमला मोदी सरकार की एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा चूक थी, और बालाकोट एयर स्ट्राइक हमारी वायुसेना की ताकत का चमकता हुआ उदाहरण था, पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए- मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे."
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब पुलवामा हमले के बाद देश शोक में था तो मोदी जी कॉर्बेट पार्क में शूटिंग में व्यस्त थे. उन्होंने आगे ट्वीट किया, "मोदीजी और बीजेपी को एक व्यक्ति के निजी विचार को आधार बनाकर जहर उगलना बंद करना चाहिए, सुरक्षा बलों के त्याग के पीछे छुपने के बजाय पीएम को नौकरी के संकट, कृषि क्षेत्र में हाहाकार, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर जवाब देना चाहिए."
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पुलवामा में आरडीएस, एमआई कार्बाइन और रॉकेट लॉन्चर की स्मगलिंग हुई और मोदी सरकार को पता भी नहीं चला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने ही मसूद अजहर और दूसरे आतंकवादियों को रिहा किया था.