समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी पार्टी की तीन महिला नेताओं को खास तोहफा दिया है. अखिलेश यादव ने लोक सभा चुनाव के लिए तीन महिला उम्मीदवारों की नामों का ऐलान किया. सपा प्रमुख ने यह जानकारी सोशल मीडिया साइट ट्विटर के जरिए दी. आज ही उन्होंने चुनाव के लिए सपा की ओर से कुल 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सपा अपने समानता के वादे को निभाते हुए तीन महिला उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए गर्व महसूस कर रही है.
On the occasion of #InternationalWomensDay the Samajwadi Party reaffirms it’s commitment to equality for all and is proud to announce some of its women candidates for the #2019Election. #HappyWomensDay pic.twitter.com/Z7HwfTXzsw
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 8, 2019
जिन तीन महिला उम्मीदवारों को सपा ने टिकट दिया है, उनमें अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, डॉ पूर्वी वर्मा और उषा देवी शामिल हैं. डिंपल कन्नौज से, पूर्वी वर्मा खीरी से और उषा देवी हरदोई (सु.) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. इसकी घोषणा पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी की है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 8, 2019
गौरतलब है कि गठबंधन के तहत सपा 37 सीटों पर, आरएलडी तीन और बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दो सीटें- अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई हैं. बीती शाम कांग्रेस पार्टी ने भी यूपी में अपने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है और 10 अप्रैल के आस-पास पहले चरण की वोटिंग मुमकिन है.