scorecardresearch
 

अखिलेश ने बताया- क्यों और कैसे लिया मायावती से गठबंधन का फैसला

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के उपचुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि जब उपचुनाव में उनकी पार्टी को जीत मिली तो उन्हें लगा कि अगर दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं और ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतते हैं तो वे मायावती के साथ मिलकर देश बचाने की कोशिश कर सकते हैं.

Advertisement
X
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी अध्यक्ष मायावती. (फोटो-twitter/yadavakhilesh)
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी अध्यक्ष मायावती. (फोटो-twitter/yadavakhilesh)

Advertisement

आजतक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उस आइडिया का खुलासा किया जिस पर विचार करने के बाद उन्होंने अपने सबसे बड़े राजनीतिक प्रतिद्वन्दी की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया. अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के उपचुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि जब इस चुनाव में उनकी पार्टी को जीत मिली तो उन्हें लगा कि अगर दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं और ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतते हैं तो वे मायावती के साथ मिलकर देश बचाने की कोशिश कर सकते हैं.

अखिलेश ने कहा, "जब उपचुनाव जीत गए तो लगा कि कि हम दोनों अगर यूपी में गठबंधन बनाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे और देश को बचाने की कोशिश करेंगे. ये देश को बचाने वाला चुनाव है. आज हम जिस तरह की चीजें देख रहे हैं वो कभी इस देश में नहीं हुईं. सुप्रीम कोर्ट के जज बाहर आकर कह रहे हैं कि लोकतंत्र खतरे में हैं. आज एक आर्टिकल में कहा गया है कि ये सरकार लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है. जो लोग हमपर जातिवादी होने का आरोप लगा रहे हैं वे देखें कि उत्तर प्रदेश में आज कौन लोग क्या कर रहे हैं." कन्नौज लोकसभा क्षेत्र चुनाव का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि हमारे कई नेताओं को रेड कार्ड जारी कर दिए गए.

अखिलेश यादव ने अपनी जुबान में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति कड़वाहट भरने के आरोपों को भी खारिज किया. उन्होंने बताया कि उनके दिल में कांग्रेस के लिए भी बड़ी जगह थी, कांग्रेस और एसपी 100 से ज्यादा सीटों पर विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर लड़ी थी. अखिलेश ने कहा कि चाय तक तक अच्छी नहीं हो सकती है, जब तक दूध बढ़िया न हो.

Advertisement

अखिलेश यादव ने बीजेपी कैंडिडेट जया प्रदा पर आजम खान द्वारा की गई टिप्पणी पर भी अपनी राय दी. अखिलेश ने जोर देकर कहा कि वे किसी भी महिला के खिलाफ ऐसी टिप्पणी का कतई समर्थन नहीं करेंगे. आगे अखिलेश ने कहा कि आजम खान द्वारा की गई टिप्पणी उनके अंकल के खिलाफ थी जिन्होंने अपना मकान आरएसएस को दे दिया था. अखिलेश का इशारा समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह की ओर था.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement