कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को रायबरेली में समाजवादी पार्टी की एक जनसभा को संबोधित किया. उनके समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचने से सभी हैरान रह गए. असल में, कांग्रेस महासचिव रायबरेली के ऊंचाहार में समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका गांधी को आमंत्रित किया गया था.
मंच पर समाजवादी पार्टी के बैनर पोस्टर लगे हुए थे जिसमें सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर थी. बताया जा रहा है कि यह सभा सोनिया गांधी के समर्थन में रखी गई थी.
एक तरफ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रमुख कांग्रेस पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन प्रियंका गांधी के समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचने से अलग अलग तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. माना जाता है मनोज कुमार पांडेय के कांग्रेस में अच्छे रिश्ते हैं इसलिए उन्होंने प्रियंका को अपने कार्यक्रम में बुलाया. बसपा और सपा ने रायबरेली से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. साफ है कि दोनों दल सोनिया गांधी को समर्थन दे रहे हैं.
Samajwadi Party workers seen at Priyanka Gandhi Vadra's public rally in Raebareli, earlier today pic.twitter.com/D22mwdSw2B
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019
बहरहाल रायबरेली के ऊंचाहार में जिस कार्यक्रम को संबोधित किया उसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. समर्थक समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहने नजर आए. प्रियंका गांधी का वह बयान काफी चर्चा में आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने कई सीटों पर बीजेपी की हार सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने वोट काटने वाले प्रत्याशी खड़े किए हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी ने जीतने वाले और मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं, और जो नहीं जीत पाएंगे वह राज्य में बीजेपी को नुकसान पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा, 'हमने उत्तर प्रदेश में मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं. वैसे तो सब जीतेंगे और जो नहीं भी जीत रहे हैं, वे बीजेपी का वोट काटेंगे. कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो जीत सकते हैं अथवा जिनके पास राज्य में बीजेपी की उम्मीदों को नुकसान पहुंचाने की क्षमता है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर