कांग्रेस में शामिल होने की सुर्खियां बटोर चुकीं मशहूर सिंगर व डांसर सपना चौधरी अब भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांग रही हैं. सोमवार को सपना चौधरी ने दिल्ली में बीजेपी के प्रत्याशी मनोज तिवारी के लिए चुनाव प्रचार किया. रोड शो में उन्होंने मनोज तिवारी के लिए वोट मांगे.
हालांकि, सपना चौधरी ने इस चुनाव प्रचार की वजह व्यक्तिगत संबंध बताए हैं. सपना ने कहा है कि उन्होंने बीजेपी ज्वाइन नहीं की है, बल्कि वह सिर्फ मनोज तिवारी के लिए प्रचार करने आई हैं. सपना ने मनोज तिवारी को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए उनके समर्थन में वोट की अपील करने की बात कही है.
बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी के कांग्रेस में जाने की खबर आई थी, लेकिन सपना ने अगले ही दिन इसका खंडन कर दिया था. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ उनकी एक फोटो भी वायरल हुई थी. अब सपना उनके लिए प्रचार करती नजर आ रही हैं.
BJP Lok Sabha candidate from North East Delhi, Manoj Tiwari holds a roadshow in Delhi. Union Minister Vijay Goel and actor-dancer Sapna Chaudhary also present. pic.twitter.com/aFXJDQuTKA
— ANI (@ANI) April 22, 2019
मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को टिकट दिया है. जबकि आम आदमी पार्टी ने अपने वरिष्ठ प्रवक्ता दिलीप पांडे को टिकट दिया है. मनोज तिवारी ने 2014 में इस सीट से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार कांग्रेस व आप से दो बड़े नेताओं के मैदान में आने से लड़ाई दिलचस्प हो गई है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर