मशहूर हरियाणवी गायिका सपना चौधरी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार कर सकती हैं. हालांकि वह अभी पार्टी में शामिल नहीं होंगी. कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरों को लेकर फिर से चर्चा में आईं सपना चौधरी ने किसी भी पार्टी में शामिल होने से तब इनकार कर दिया था. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह लोकसभा चुनाव में केंद्र में सत्ताधारी दल बीजेपी के लिए प्रचार कर सकती हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी AAP के बागी नेता कुमार विश्वास के संपर्क में भी हैं. सोमवार को उनकी मुलाकात का कार्यक्रम भी था. सपना चौधरी ने रविवार को मनोज तिवारी से मुलाकात की और दोनों ने उन निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में चर्चा की जहां पर सपना पार्टी के लिए प्रचार करेंगी. सूत्रों ने बताया कि बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकीं सपना के ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करने की संभावना है, जहां पर जाट और पूर्वांचल वोटरों की अच्छी खासी आबादी है. उन्होंने कहा कि वह इसकी घोषणा खुद करेंगी.
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश कांग्रेस की ओर से दावा किया गया था कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. इसके लिए पार्टी की ओर से एक सदस्यता फॉर्म और सपना की कांग्रेस ज्वाइन करते हुए फोटो भी सामने आई थीं. हालांकि इसके कुछ घंटे बाद ही सपना चौधरी में सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन नहीं की है. साथ ही सपना ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होने जा रही हैं. इसके साथ ही बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर सपना ने कहा था कि मनोज तिवारी उनसे वरिष्ठ कलाकार और दोस्त हैं, जिनसे उनकी मुलाकात होती रहती है.
कौन हैं सपना चौधरी
सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर हैं और बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आर्केस्ट्रा के साथ की थी. लेकिन आजकल सपना चौधरी देशभर में कई स्टेज शो करती रहती हैं. उनके कई मशहूर गानों को यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर