सासाराम लोकसभा सीट पर मतगणना खत्म हो गई है. सासाराम सीट पर बीजेपी उम्मीदवार छेदी पासवान जीत गए हैं. पासवान ने 1,65,745 वोटों से जीत दर्ज की है. छेदी पासवान को कुल 4,92,364 वोट हासिल हुए हैं. वहीं कांग्रेस की उम्मीदवार मीरा कुमार को 3,26,373 मत प्राप्त हुए हैं.
पूर्वी बिहार की बेहद महत्वपूर्ण लोकसभा सीट सासाराम को गेट वे ऑफ बिहार भी कहा जाता है. यह रोहतास जिले का हेडक्वार्टर है और इसे सहसराम के नाम से भी जाना जाता है. सूर वंश के संस्थापक शेरशाह सूरी का मकबरा भी यहीं है और देश की मशहूर ग्रांड ट्रंक रोड (जीटी रोड) भी इसी शहर से होकर जाती है. सीट पर मतगणना के दौरान मिलने वाले रुझान और अंतिम परिणाम जानने के लिए इस पेज पर बने रहें और इसे रिफ्रेश करते रहें.
बिहार की सासाराम लोकसभा सीट पर 19 मई को सातवें चरण में वोटिंग हुई. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 1607747 वोटर हैं. इनमें पुरुष वोटर 53.45 प्रतिशत और महिला 46.54 प्रतिशत हैं. सासाराम में 57.47 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
प्रमुख उम्मीदवार
इस बार चुनाव में यहां से 13 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने मौजूदा सांसद छेदी पासवान को टिकट दिया. उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को मैदान में उतारा था.
2014 का चुनाव
2014 के चुनाव में छेदी पासवान को 366087 (43.23 प्रतिशत) वोट मिले थे. पासवान ने मीरा कुमार को हराया था, जिन्हें 302760 वोट मिले थे. उनका वोट प्रतिशत 35.75 था. तीसरे स्थान पर जेडीयू के कारा परसू रमैया रहे जिन्हें 93310 (11.02 प्रतिशत) वोट मिले. चौथे स्थान पर बीएसपी के बालेश्वर थे जिन्हें 31528 (3.72 प्रतिशत) वोट मिले थे. इस सीट पर आप की गीता आर्य ने भी ताल ठोका था जिन्हें 11005 (1.3 प्रतिशत) वोट मिले. इस सीट पर कुल 11 में 6 अन्य प्रत्याशी थे जिनके खाते में 42098 (4.97 प्रतिशत) वोट गए.
सामाजिक ताना-बाना
भले ही बिहार साक्षरता में पिछड़ा हुआ है. लेकिन सासाराम में ऐसा नहीं है. यह राज्य का दूसरा सबसे साक्षर शहर है, जहां साक्षरता दर 80.26 प्रतिशत है. लेकिन हायर एजुकेशन और नौकरी के लिए यहां के स्टूडेंट्स बाकी शहरों में चले जाते हैं. यहां 4 कॉलेज हैं लेकिन कोई यूनिवर्सिटी नहीं है. यह हिंदू बहुल इलाका है, जहां 72.59 प्रतिशत हिंदू रहते हैं. 25.58 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है. 1.25 प्रतिशत सिख हैं. सासाराम सुरक्षित संसदीय क्षेत्र है. कुल छह विधानसभा क्षेत्रों में तीन क्षेत्र कैमूर जिले के और तीन रोहतास जिले के हैं. इस संसदीय क्षेत्र में मोहनिया, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, सासाराम और करगहर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इनमें चेनारी और मोहनिया एससी सुरक्षित सीट हैं. सासाराम संसदीय क्षेत्र में पहले सासाराम, चेनारी, मोहनिया, भभुआ, रामगढ़ और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र आते थे. बाद में परिसीमन हुआ और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र बक्सर में चला गया. परिसीमन में ही सासाराम से दिनारा, चेनारी और मोहनिया विधानसभा क्षेत्र काटकर अलग करगहर विधानसभा क्षेत्र बनाया गया.
सीट का इतिहास
1952 में बाबू जगजीवन राम और रामसुभाग सिंह (तब शाहबाद दक्षिण सीट) से जीते. 1957 में कांग्रेस के जगजीवन राम, 1962, 1967, 1971, 1977, 1980 में जगजीवन राम यहां से जीते. 1989 और 1991 में जनता दल के छेदी पासवान को जीत मिली. 1996, 1998 और 1999 में बीजेपी के मुनि लल्ल संसद पहुंचे. 2004 और 2009 में जगजीवन राम की बेटी मीरा कुमार को जनादेश मिला. 2014 में बीजेपी के छेदी पासवान को जनता ने चुना.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर