अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम ने मतदान के वक्त एक बार फिर जिन्ना का मुद्दा उठाया है. सतीश गौतम ने कहा है कि जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के एक कमरे में बंद है, जिसे निकालकर पाकिस्तान भेजना है. गौतम ने आरक्षण का मुद्दा भी उठाया.
दूसरे चरण के तहत आज यूपी की अलीगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. मतदान के वक्त अलीगढ़ सीट से मौजूदा सांसद व बीजेपी के प्रत्याशी सतीश गौतम से जब चुनावी मुद्दों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना और एएमयू में आरक्षण को प्राथमिकता से बताया. सतीश गौतम ने कहा कि उनका पहला मुद्दा ये है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अनुसूचित जाति/जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के हिंदू समाज के छात्रों को भी आरक्षण मिले.
हालांकि, यह मुद्दा कोई नया नहीं है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एएमयू में दलितों को आरक्षण न मिलने का सवाल उठाते रहे हैं. साथ ही यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर भी काफी विवाद हो चुका है. ऐसे में एक बार ठीक चुनाव के वक्त बीजेपी प्रत्याशी ने जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान भेजने व दो साल के अंदर यूनिवर्सिटी में दलितों व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आरक्षण दिलाने का वादा किया है.