दो महीने से ज्यादा चला लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंजाम तक पहुंच गया है. आज सातवें व आखिरी चरण का मतदान पूरा होते ही सरकार के समीकरणों पर चर्चा जोर पकड़ लेगी. हालांकि, पहले से ही एक्टिव सट्टा बाजार को आज शाम मतदान के बाद आने वाले न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजों से और हवा मिल जाएगी. फिलहाल सट्टे का जो खेल चल रहा है, उसमें भारतीय जनता पार्टी लीड करती तो नजर आ रही है, लेकिन उसके ग्राफ में गिरावट के दावे भी किए जा रहे हैं.
6 मई को पांचवें चरण का मतदान पूरा हो जाने के बाद न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने देश के प्रमुख सट्टा मार्केट से मिली जानकारी के आधार पर एक सर्वे किया. इन आंकड़ों से जो तस्वीर उभरकर आई, उसमें बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए सरकार बनाने के लिए जरूरी सीट संख्या से पीछे नजर आया, जबकि कांग्रेस के गठबंधन यानी यूपीए की स्थिति भी बहुत बेहतर नहीं रही.
सट्टा बाजार में समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी व आरएलडी महागठबंधन, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति को अच्छी स्थिति में दर्शाया गया.
सट्टा बाजार के गलियारों में यूपी में बीजेपी को नुकसान पहुंचने के ज्यादा आसार हैं, जबकि बंगाल में बीजेपी की बढ़त पर दांव लगाया गया है. बंगाल में बीजेपी के लिए पिछले तमाम चुनावों से बहुत बेहतर रिजल्ट पर दांव लगाया जा रहा है. साथ ही ओडिशा में भी बीजेपी को फायदा पहुंचने का अनुमान है.
हालांकि, पूर्ण बहुमत को लेकर एनडीए के लिए थोड़ी चिंता है. सट्टा बाजार एनडीए को सबसे बड़ा गठबंधन तो मान रहा है, लेकिन पूर्ण बहुमत के नजदीक तक ही यह आकंड़ा देखा जा रहा है. जबकि मार्च 10 को चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद सट्टा बाजार के अनुमान में एनडीए पूर्ण बहुमत के आंकड़े से भी पार चल रहा था. यहां तक कि मौजूदा सट्टा बाजार में बीजेपी गठबंधन के लिए जितनी सीटों पर दांव लगाया जा रहा है, उससे कहीं ज्यादा सीटों पर बीजेपी के लिए अकेले दम पर दांव लगाए जा रहे थे. बहरहाल, वोटिंग के बीच सट्टा बाजार की बदलती स्थिति में आज एग्जिट पोल आने के बाद निश्चित ही बड़ा बदलाव नजर आने की संभावना है.
आजतक पर देखें एग्जिट पोल
आखिरी चरण का मतदान आज शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा. इससे पहले ही एग्जिट पोल की कवरेज आजतक पर शुरू हो जाएगी और पल-पल की अपडेट दर्शकों तक पहुंचाई जाएगी. इस एग्जिट पोल को आप आजतक चैनल के साथ aajtak.in पर भी लाइव देख सकेंगे. इसके साथ ही इसे आप आजतक के यू-ट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं. एग्जिट पोल से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए आप aajtak.in पर लॉग इन करें, साथ ही अगर आपके मोबाइल में आजतक का ऐप ना हो तो उसे तुरंत डाउनलोड कर लें, ताकि एग्जिट पोल से जुड़ी हर अहम जानकारी तुरंत आप तक अलर्ट के जरिए पहुंचाई जा सके.
बता दें कि, आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल होता है. 35 में से 34 एग्जिट पोल सबसे सटीक रहे हैं यानी 95 फीसदी सही अनुमान का रिकॉर्ड है. आज शाम 4 बजे आने वाले एग्जिट पोल को देश के सभी 542 सीटों पर 7 लाख से अधिक वोटर्स की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया गया है.
ऐसे में संभव है कि एग्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद सट्टा बाजार की तस्वीर भी बदल जाएगी. अब तक जो भाव एनडीए गठबंधन के करीब पर चल रहे हैं, उनमें उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है.
आज का दिन है बहुत खास। #LokSabhaElections2019 के अंतिम चरण का मतदान है आज तो वहीं आपके सामने होगा देश का सबसे ज़्यादा भरोसेमंद और बड़ा एग्ज़िट पोल, देखना न भूलें #AajTakAxisExitPoll शाम 4 बजे से लगातार।
(सईद अंसारी ) pic.twitter.com/53QNsVLHal
— आज तक (@aajtak) May 19, 2019