scorecardresearch
 

सिकंदराबाद सीट: चुनाव मैदान में 28 प्रत्याशी, इनके बीच होगा त्रिकोणीय मुकाबला!

तेलंगाना की सिकंदराबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस से अंजन कुमार यादव, भारतीय जनता पार्टी से जी किशन रेड्डी, तेलंगाना राष्ट्र समिति से तालासानी साई किरन यादव, समाजवादी फॉरवर्ड ब्लॉक से एम अशोक कुमार, इंडिया प्रजा बंधु पार्टी से अंदुकुरी विजय भास्कर, भारतीय अनारक्षित पार्टी से चल्ला राम कल्याण, न्यू इंडिया पार्टी से डोरनाला जय प्रकाश समेत कुल 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय का टिकट काटकर किशन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. फिलहाल दत्तात्रेय यहां से सांसद हैं. यहां पर बीजेपी, कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Advertisement
X
Congress candidate Anjan Kumar Yadav (Courtesy- PTI)
Congress candidate Anjan Kumar Yadav (Courtesy- PTI)

Advertisement

तेलंगाना की सिकंदराबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने सभी प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी कर दी है. इस सीट पर कुल कुल 67 नामांकन दाखिल किए गए थे, जिनमें से कई नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए और दो लोगों ने नाम वापस ले लिया.

अब इस सीट पर कुल 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 28 मार्च थी. आखिरी समय में कुल दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए, जिनमें विनोद कुमार गाली और पी सैमसन बाबू शामिल हैं.

कांग्रेस से अंजन कुमार यादव, भारतीय जनता पार्टी से जी किशन रेड्डी, तेलंगाना राष्ट्र समिति से तालासानी साई किरन यादव, समाजवादी फॉरवर्ड ब्लॉक से एम अशोक कुमार, इंडिया प्रजा बंधु पार्टी से अंदुकुरी विजय भास्कर, भारतीय अनारक्षित पार्टी से चल्ला राम कल्याण, न्यू इंडिया पार्टी से डोरनाला जय प्रकाश, अखिल भारतीय मुस्लिम लीग (सेकुलर) से एमडी नजीरउद्दीन कादरी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) से जे मल्लेश और दलित बहुजन पार्टी से जेएन राव चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement

इसके अलावा तेलंगाना प्रजाला पार्टी से लक्ष्मी नरसिम्हा राव, जनसेना पार्टी से शंकर गोड़, पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया से एस सत्यवती और लेबर पार्टी के बथुला रवि चुनाव मैदान में हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी अखिल चिर्रावुरी, अब्दुल अजीम, अब्दल्ला इब्राहिम, अंद्रापू सुदर्शन गंगापुत्र, जुनैद आनम सिद्दीकी, फराह नाज खान, बुद्दू सतीश, मनीर पाशा, रवि कुमार वोडेला, आर लक्ष्मण राव गंगापुत्र, के वेंकट नारायण, एमजी साई बाबा और श्रीराम नाइक मुनावथ भी चुनाव में अपना दम खम दिखाने जा रहे हैं.

सिकंदराबाद लोकसभा सीट से फिलहाल पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय सांसद हैं. वो यहां से पहले भी दो बार सांसद चुने जा चुके हैं. साल 2014 में उन्होंने तीसरी बार इस सीट से जीत दर्ज की है. हालांकि इस बार बीजेपी ने बंडारू दत्तात्रेय का टिकट काटकर उनकी जगह जी. किशन रेड्डी को मैदान में उतारा है.

सिकंदराबाद लोकसभा सीट तेलंगाना के हैदराबाद जिले में आती है. सिकंदराबाद का नाम आसफ जाही राजवंश के तीसरे निजाम सिकंदर जाह के नाम पर पड़ा. सिकंदराबाद की स्थापना साल 1806 में ब्रिटिश कैंटोनमेंट के रूप में की गई थी. हैदराबाद और सिकंदराबाद ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों से रचे बसे शहर हैं. पहले सिकंदराबाद लोकसभा सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ थी. इस सीट पर अब तक 15 बार लोकसभा चुनाव और एक बार उपचुनाव हो चुके हैं, जिनमें से अकेले कांग्रेस ने 12 बार इस सीट से जीत हासिल की है.

Advertisement

इस सीट पर चार बार भारतीय जनता पार्टी भी जीत चुकी है. इन दोनों दलों के अलावा यहां से कोई तीसरी पार्टी आज तक लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकी है. सिकंदराबाद में 10 लाख 12 हजार 378 पुरुष और 8 लाख 81 हजार 269 महिला यानी कुल 18 लाख 93 हजार 647 मतदाता हैं. यहां पर अनुसूचित जाति की आबादी कुल आबादी की 8.32 फीसदी है और अनुसूचित जनजाति की आबादी की आबादी कुल आबादी की 1.11 प्रतिशत है.

सिकंदराबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सात विधानसभा की सीटें आती हैं. इसमें सिकंदराबाद, मुशीराबाद, अम्बरपेट, खैराताबाद, जुबली हिल्स, सनथ नगर और नामपल्ली सीटें शामिल हैं. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद यहां पर सात में से छह सीटों पर टीआरएस को जीत मिली और एआईएमआईएम सिर्फ एक सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई थी.

Advertisement
Advertisement