ईवीएम को लेकर चल रहे घमासान के बीच कभी एनडीए का अंग रही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भाजपा के निशाने पर आ गए हैं. कुशवाहा के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर निशाना साधा. वह बुधवार को आज तक से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि खून की नदियां बहा देंगे. कांग्रेस बौखलाहट में अपने नेताओं से ईवीएम और सुप्रीम कोर्ट को लेकर इस तरह के बयान दिलवा रही है. शाहनवाज ने 2004 के चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि तब बहुत आराम से सत्ता का हस्तांतरण हुआ था. आज कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां इल्जाम लगाए जा रही हैं, इससे कुछ होने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश मोदी-मोदी बोल रहा है. 23 मई को नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री पद पर वापसी करने जा रहे हैं. भाजपा को अपने दम पर 300 सीटें मिलने जा रही हैं और एनडीए को दो तिहाई बहुमत. कांग्रेस और दूसरी पार्टियां इसे पचा नहीं पा रही हैं. इसलिए इस तरह के अनर्गल प्रलाप कर रही हैं. विपक्ष की ओर से बार-बार चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा किए जाने के सवाल पर शाहनवाज ने कहा कि विपक्ष को अपने ऊपर भरोसा नहीं है. भाजपा को जनता पर भरोसा है और जनता हमारी सरकार बना रही है.
गौरतलब है कि कुशवाहा ने अपने समर्थकों और जनता से तैयार रहने का आह्वान करते हुए कहा था कि वोट बचाने के लिए हथियार भी उठाना पड़े तो उठाइए. चुनाव जीतने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं. अगर रिजल्ट लूटने की घटना हुई तो सड़कों पर खून बहेगा. उनका इशारा भाजपा और जदयू की ओर था. बता दें कि चुनाव से 6 माह पूर्व तक रालोसपा एनडीए का घटक थी और कुशवाहा मोदी मंत्रिमंडल में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री. अपने प्रतिद्वंदी नीतीश कुमार के एनडीए का दामन थाम लेने के बाद कुशवाहा एनडीए से अलग होकर यूपीए में शामिल हो गए थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर