scorecardresearch
 

वीकिपीडिया पर शरद पवार की प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़, बताया सबसे भ्रष्ट नेता!

NCP प्रमुख शरद पवार की वीकिपीडिया प्रोफाइल के साथ सोमवार को छेड़छाड़ की गई. उनकी प्रोफाइल बदल कुछ लोगों ने उनके नाम के साथ सबसे भ्रष्ट नेता बताया.

Advertisement
X
एनसीपी प्रमुख शरद पवार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार

Advertisement

देश पूरी तरह से चुनावी माहौल में है, नेताओं से लेकर कार्यकर्ता हर कोई एक्टिव है. रैलियों के अलावा इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एक नई तरह की जंग चल रही है. जिसका असर हाल ही में वीकिपीडिया पर देखने को मिला. यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार की प्रोफाइल के साथ किसी ने छेड़छाड़ की और उन्हें देश का सबसे भ्रष्ट नेता बता दिया.

दरअसल, किसी फेक अकाउंट के जरिए शरद पवार के वीकिपीडिया प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़ की गई. पहले उनकी प्रोफाइल में उन्हें देश का सबसे भ्रष्ट नेता बताया गया, फिर बाद में बदल कर उन्हें देश का सबसे वफादार नेता बताया गया. हालांकि, वीकिपीडिया की इस जानकारी का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद इसे ठीक कर दिया गया.

गौरतलब है कि वीकिपीडिया पर कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट बनाकर किसी भी जानकारी को अपडेट कर सकता है. इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब किसी बड़ी सेलेब्रिटी की प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़ हुई है.

Advertisement

अभी कुछ दिन पहले ही एनसीपी के अन्य नेता रंजीत सिंह मोहिते पाटिल की प्रोफाइल के साथ भी ऐसे हुआ था, जब उन्हें एक साथ ही तीन पार्टियों का नेता दिखाया जा रहा था.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी NCP का कांग्रेस के साथ गठबंधन है. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर NCP 22 और कांग्रेस 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दोनों पार्टियों को अपने कोटे में से ही छोटे सहयोगी दलों को सीट देनी होगी. NCP प्रमुख शरद पवार इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

महाराष्ट्र में चार चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. 48 सीटों पर 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement