बिहार की राजनीति में कद्दावर शख्सियत शरद यादव एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. इस बार शरद यादव के लिए हालात पूरी तरह बदले हुए हैं. वक्त ने कुछ ऐसी करवट ली कि कभी पार्टी में नंबर एक की हैसियत रखने वाले शरद यादव को जेडीयू से ही बेदखल होना पड़ा. जेडीयू से अलग होने के बाद उन्होंने पिछले साल मई में अलग पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल बना ली. जेडीयू से शरद जितना दूर हुए, उतने ही आरजेडी के करीब हो गए. अब शरद यादव आरजेडी के चुनाव चिन्ह पर मधेपुरा सीट से फिर मैदान में हैं.
शरद यादव का जन्म 1 जुलाई 1947 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक गांव में किसान परिवार में हुआ. शरद यादव की पढ़ाई के समय से ही राजनीति में दिलचस्पी रही. 1971 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर मध्यप्रदेश में छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए. छात्र राजनीति के साथ वह पढ़ाई में भी अव्वल रहे. उन्होंने B.E. (सिविल) में गोल्ड मेडल जीता था.
डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रेरित होकर सक्रिय युवा नेता के तौर पर उन्होंने कई आंदोलनों में हिस्सा लिया. MISA के तहत वे 1969-70, 1972 और 1975 में हिरासत में लिए गए. मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने वाले में उन्होंने अहम भूमिका निभाई.
पहली बार 1974 में मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट से पहली बार वे सांसद चुने गए. यह जेपी आंदोलन का समय था और वह हल्दर किसान के रूप में जेपी द्वारा चुने गए पहले उम्मीदवार थे. 1977 में भी वह इसी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे. उस वक्त वह युवा जनता दल के अध्यक्ष थे. 1986 में वह राज्यसभा से सांसद चुने गए और 1989 में यूपी की बदाऊं लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर तीसरी बार संसद पहुंचे. 1989-90 में टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय में शरद यादव केंद्रीय मंत्री रहे.
1991 से 2014 तक शरद यादव बिहार की मधेपुरा सीट से सांसद रहे. 1995 में उन्हें जनता दल का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया और 1996 में वह पांचवी बार लोकसभा का चुनाव जीते. 1997 में उन्हें जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. 13 अक्टूबर 1999 को उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया और एक जुलाई 2001 को वह केंद्रीय श्रम मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री चुने गए. 2004 में वह राज्यसभा से दूसरी बार सांसद बने और गृह मंत्रालय के अलावा कई कमेटियों के सदस्य रहे. 2009 में वह 7वीं बार सांसद बने और उन्हें शहरी विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया. 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्हें मधेपुरा सीट पर हार का सामना करना पड़ा. इस बार भी शरद यादव मधेपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. संसद में बेहतरीन योगदान के चलते शरद यादव को 'उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार 2012' से नवाजा जा चुका है. लोकसभा अध्यरक्ष मीरा कुमार ने संसद के सभी सदस्योंस की उपस्थिति में उन्हेंर यह पुरस्कानर सौंपा.
मधेपुरा की लड़ाई इस बार फिर से दिलचस्प है. पप्पू यादव भी मधेपुरा से चुनावी मैदान में हैं. पप्पू यादव ने शरद यादव को 2014 में मात दी थी. मधेपुरा लोकसभा सीट पर इस बार जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन और जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव भी मैदान में हैं. कभी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे शरद यादव इस बार आरजेडी से चुनावी मैदान में हैं. मधेपुरा सहित बिहार की 5 सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे फेज में मतदान होना है. लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. मधेपुरा लोकसभा सीट हाईप्रोफाइल मानी जाती है. मधेपुरा जिला उत्तर में अररिया और सुपौल, दक्षिण में खगड़िया और भागलपुर जिला, पूर्व में पूर्णिया तथा पश्चिम में सहरसा जिले से घिरा हुआ है.