शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार हैं. इससे पहले दो बार इस सीट से शत्रुघ्न सिन्हा जीत दर्ज कर चुके हैं, लेकिन इस बार उनका मुकाबला थोड़ा अलग है क्योंकि इस बार वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा का जन्म 9 दिसंबर 1945 को पटना में हुआ था. उन्हें बतौर अभिनेता पहचान मिली. उन्होंने पटना साइंस कॉलेज से अपनी शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद वह FTII पुणे एक्टिंग सीखने चल गए. पढ़ाई करने के बाद वह फिल्मों अपना करियर बनाने मुंबई चले गए. सिन्हा को सबसे पहले पाकिस्तानी मिलिट्री ऑफिसर का किरदार निभाने का मौका मिला. देवानंद की फिल्म प्रेम पुजारी में उन्होंने यह किरदार निभाया था. 1969 में उन्हें छोटा सा रोल निभाने का मौका मोहन सहगल की साजन में मिला. शत्रुघ्न सिन्हा ने मिस इंडिया पूनम सिन्हा से शादी की.
फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री की. 1996 में शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी जॉइन की. इसी साल वह राज्यसभा के लिए चयनित हुए. इसके बाद 2002 में भी वह राज्यसभा के लिए चुने गए. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में शत्रुघ्न सिन्हा केंद्रीय मंत्री बने और केंद्र से एनडीए की सरकार बाहर होते ही उनका मंत्री पद भी चला गया. 2009 में बीजेपी ने उन्हें पटना साहिब से लोकसभा चुनाव लड़वाया और इसमें उन्होंने अभिनेता शेखर सुमन को पटखनी दी. 2014 में एक बार फिर इसी सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दर्ज की. बीजेपी ने जब उन्हें पटना साहिब से टिकट नहीं दिया तो उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामने का फैसला किया और उन्हें इस सीट से टिकट मिला भी. इस बार शत्रुघ्न सिन्हा की पार्टी नई है और चुनौती बड़ी क्योंकि बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना साहिब सीट पर चुनावी मैदान में हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर