scorecardresearch
 

होली में सर्जिकल स्ट्राइक का तड़का, भाजपा लाई शौर्य गुलाल

इस बार भाजपा ने तय किया है कि प्रदेश के सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ता इसी गुलाल से रंगों का पर्व सेलिब्रेट करेंगे. अपने आसपास रहने वाले मतदाताओं को भी यह पैकेट उपलब्ध कराएंगे. इस प्रकार होली के त्यौहार को भी भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार का हिस्सा बना लिया है.

Advertisement
X
शौर्य गुलाल के पैकेट पर लगी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर.
शौर्य गुलाल के पैकेट पर लगी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के राजनीतिक रंगों के बीच भाजपा नया गुलाल लाई है. इसका नाम है शौर्य गुलाल. पार्टी इसके जरिए सैन्य बलों की बहादुरी को भुनाने के पक्ष में दिख रही है. जयपुर के भाजपा दफ्तर के अटल साहित्य केंद्र में शौर्य गुलाल के सैकड़ों पैकेट रखे हैं. इन पैकेट्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो है. उसपर लिखा है- एक बार फिर मोदी सरकार. साथ ही लाल और हरे रंग के इन पैकेटों के जरिए पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि नरेंद्र मोदी की वजह से सेना पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डों पर एयर स्ट्राइक की.

भाजपा के प्रचार विभाग के आशीष जैन ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जो शौर्य के प्रतीक हैं. इसकी वजह से भारत का पूरी दुनिया में सम्मान बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों को देखते हुए ही हमने इस बार होली को शौर्य रंगोत्सव नाम दिया है. शौर्य गुलाल के पैकेट्स की कीमत 35 रुपए है. अटल साहित्य केंद्र से ही हर जिले के भाजपा कार्यकर्ता इसे खरीद कर ले जा रहे हैं. भाजपा ने तय किया है कि इस बार सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता इसी गुलाल से होली मनाएंगे. मतदाताओं को इस गुलाल के पैकेट बांटे जाएंगे.

Advertisement

पैकेट पर नारा- शौर्य से आई रंगों की बहार, फिर एक बार मोदी सरकार

आशीष जैन ने बताया कि एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक, जीएसटी, डोकलाम पर चीन को पीछे धकेलना, सफाई का संदेश यह सिर्फ नरेंद्र मोदी सरकार ही दे सकती है. इससे पहले किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं सोचा. शौर्य गुलाल के पैकेट पर कई नारे लिखे हैं. जैसे- शौर्य से आई रंगों की बहार, फिर एक बार मोदी सरकार..., चलो मिलकर रंग उड़ाएं, मोदी संग होली मनाएं, शौर्य रंगोत्सव और मोदी है, तो मुमकिन है.

मतदाताओं को कार्यकर्ता बांटेंगे शौर्य गुलाल के पैकेट

इस बार भाजपा ने तय किया है कि प्रदेश के सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ता इसी गुलाल से रंगों का पर्व सेलिब्रेट करेंगे. अपने आसपास रहने वाले मतदाताओं को भी यह पैकेट उपलब्ध कराएंगे. इस प्रकार होली के त्यौहार को भी भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार का हिस्सा बना लिया है. जयपुर ग्रामीण के भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि इस बार जयपुर ग्रामीण जिले में लोग शौर्य गुलाल से ही होली खेलेंगे. मैं खुद भी 10 पैकेट खरीद कर ले जा रहा हूं.

लोकसभा चुनाव में भाजपा शौर्य गुलाल के जरिए लोगों को अपनी ओर खींचना चाहती है. इस पैकेट पर इन नारों के अलावा 6 थीम भी दी गई है. जिसमें स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देश की एकता और अखण्डता का प्रतीक है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुद्रा योजना से युवाओं व रोजगार को जोड़ा, मेक इन इंडिया एवं स्वच्छ भारत अभियान से स्वच्छता का संदेश दिया गया है. शौर्य गुलाल पैकेट में शौर्य एवं पराक्रम का रंग केसरिया और खुशहाली का प्रतीक हरे रंग का गुलाल है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement