लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजों से न केवल भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के नेताओं में खुशी की लहर है वहीं एनडीए के सहयोगी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. एनडीए की मजबूत भागीदार शिवसेना ने भी एग्जिट पोल के नतीजों पर खुशी जताई है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा है कि मतदान के बाद जो एग्जिट पोल के रुझान आए हैं वे बताते हैं कि लोग फिर एक बार नरेंद्र मोदी सरकार के साथ हैं. वहीं शिवसेना ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी सवाल उठाए हैं.
शिवसेना ने अपने संपादकीय में ममता बनर्जी को एक बार फिर घेरा है. शिवसेना ने कहा है कि एग्जिट पोल के नतीजे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस में गिरावट आने और भाजपा के बढ़ने की संभावना जता रहे हैं. इसलिए ममता बनर्जी का रोष समझ आ रहा है. शिवसेना ने कहा कि है एग्जिट पोल के नतीजों के जरिए देश का जनादेश स्पष्ट दिखाई दे रहा है.
शिवसेना का कहना है कि मोदी सरकार फिर आ रही है. इसका अनुमान लगते ही शेयर बाजार भी झूम उठा है और सट्टा बाजार में भी तेजी आ गई है.
देशवासियों के मिजाज पर शिवसेना का मानना है कि देश का भविष्य और वर्तमान सुरक्षित रखने के लिए ही लोगों ने मोदी को वोट दिया है. चुनाव नतीजों के आने से पहले शिवसेना बीजेपी पर जमकर मेहरबान हो रही है. वहीं एग्जिट पोल के भरोसे पर शिवसेना का कहना है कि इस पर विश्वास करना या ना करना हर एक का अपना-अपना सवाल है क्योंकि 1999 से देश के लिए घोषित हुए पोल गलत साबित हुए हैं. शिवसेना का मानना है कि 23 मई को घोषित होने वाला नतीजा अलग भी हो सकता है.
शिवसेना ने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल को यह उम्मीद होती है कि हमारी ही जीत होगी. मगर इस विश्वास का कोई आधार नहीं होता.
शिवसेना का दावा है कि नरेंद्र मोदी फिर एक बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं. कांग्रेस पर तंज कसते हुए शिवसेना ने कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने निश्चित ही मेहनत की है. अगर कांग्रेस विपक्ष के तौर पर सामने भी आ जाए, और राहुल गांधी विपक्ष के नेता भी बना ले जाएं तो यह उनकी बड़ी जीत होगी.