मध्य प्रदेश की अधिकतर सीटों पर चुनाव पूरे हो चुके हैं, ईवीएम स्ट्रॉन्गरूम में रखी जा चुकी हैं. इसके साथ ही सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस आशंका जता रही है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर प्रदेश के सभी स्ट्रॉन्गरूम को जैमर से लैस करने की मांग की है. पार्टी प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है, जो वायरलेस सिग्नल का उपयोग कर ईवीएम में छेड़छाड़ करा सकती है.
धनोपिया ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान इंटरनेट के माध्यम से वेब कॉस्टिंग किए जाने का प्रावधान था. हमने तब भी आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि अभी वेब कॉस्टिंग भी नहीं हो रही. ऐसे में स्ट्रॉन्गरूम के पास वाईफाई डिवाइस का एक्टिव रहना, सिग्नल कैच करना चिंताजनक है.
भाजपा ने कहा- हार की घबराहट
भाजपा इसे कांग्रेस की हार से घबराहट करार देते हुए बहानेबाजी बता रही है. पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इससे साफ होता है कि कांग्रेस को अब अपनी ही सरकार के प्रशासन पर भरोसा नहीं रहा. इसीलिए दिग्विजय सिंह वोट डालने भी नहीं गए. उन्होंने कहा कि जब पराजय स्पष्ट नजर आती है, तब लोग इसी तरह की बातें करते हैं. चौहान ने कहा कि अगर ऐसा होता तो चार माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में क्या हम अपनी सरकार नहीं बना लेते.
यह है मामला
भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जैमर लगाने की मांग की थी और इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को भी दी थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर