दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट से बीजेपी ने सिंगर हंसराज हंस को टिकट दिया है. इस सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट दिया है. बताया जा रहा है कि हंसराज हंस आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. हंसराज हंस ने 2016 में बीजेपी ज्वॉइन किया था.
बता दें, सोमवार तक बीजेपी ने दिल्ली की सात में से छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया था. उत्तर-पश्चिम सीट को लेकर संशय बरकरार था. इस सीट से बीजेपी के सांसद उदित राज ने कहा था कि पार्टी इस संशय को दूर करे. अगर पार्टी मुझे टिकट नहीं देगी तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा. उदित राज की इस धमकी को दरकिनार करते हुए बीजेपी ने हंस राज हंस को प्रत्याशी बना दिया है.
अकाली दल, फिर कांग्रेस और अब बीजेपी
सिंगर हंसराज हंस ने अपने सियासी सफर की शुरुआत जनवरी, 2009 में शिरोमणी अकाली दल से की थी. वग जालंधर सीट से चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए थे. 18 दिसंबर, 2014 को हंसराज हंस ने अकाली दल छोड़कर फरवरी, 2016 में कांग्रेस ज्वॉइन कर लिया है. हालांकि, थोड़े दिन बाद हंसराज हंस का कांग्रेस से मोह भंग हो गया और 10 दिसंबर 2016 को उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर लिया.
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा से श्री हंसराज हंस जी को भाजपा प्रत्याशी घोषित होने पर हार्दिक बधाई ..@hansrajhansHRH#PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/cZOI8yBSsd
— Chowkidar Pradeep Bhardwaj (@Pradeep2661974) April 23, 2019
बीजेपी ने अपने दो सांसदों का टिकट काटा
दिल्ली में बीजेपी ने अपने दो मौजूदा सांसदों का टिकट काटा है. चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, उत्तरी पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधुड़ी, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर और अब उत्तर पश्चिम से हंसराज हंस को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरि और उत्तर पश्चिम से सांसद उदित राज का टिकट काट दिया है.
मेरे टिकट का नाम देरी होने पर पूरे देश में मेरे दलित समर्थकों में रोष है और जब मेरी बात पार्टी नहीं सुन रही तो आम दलित कैसे इंसाफ पायेगा।
— Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) April 23, 2019
अब ट्विटर पर उदित राज नहीं रहे चौकीदार
टिकट कटने के बाद उदित राज ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से चौकीदार हटा दिया है. उन्होंने लिखा, 'मेरे टिकट का नाम देरी होने पर पूरे देश में मेरे दलित समर्थकों में रोष है और जब मेरी बात पार्टी नहीं सुन रही तो आम दलित कैसे इंसाफ पायेगा.'
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर