scorecardresearch
 

Sivaganga Election Result: कार्ति चिदंबरम ने एच राजा को 332244 वोटों से हराया

Lok Sabha Chunav Sivaganga Result 2019 शिवगंगा में कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम ने बीजेपी के एच राजा को हरा दिया है. कार्ति ने एच राजा को 332244 वोटों से शिकस्त दी.

Advertisement
X
Sivaganga Lok Sabha Election Result 2019
Sivaganga Lok Sabha Election Result 2019

Advertisement

तमिलनाडु की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक शिवगंगा सीट से कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम ने बीजेपी के एच राजा को हरा दिया है. कार्ति ने एच राजा को 332244 वोटों से शिकस्त दी. कार्ति चिदंबरम को 566104 और एच राजा को 233860 वोट मिले.

ये रहे नतीजे

26_052419112835.jpg

कब और कितनी हुई वोटिंग

शिवगंगा में लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले गए. यहां के मतदाताओं ने दूसरे चरण की वोटिंग के तहत अपने वोट का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक राज्य में 71.87 फीसदी मतदान हुआ. वहीं शिवगंगा लोकसभा सीट पर 69.34 फीसदी वोटिंग हुई.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

कितने प्रत्याशी हैं मैदान में

यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम 7 बार सांसद रह चुके हैं. पिछले चुनाव में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम पिता की कामयाबी को नहीं दोहरा पाए थे, लेकिन एक बार फिर कांग्रेस ने इस सीट पर कार्ति चिदंबरम को उतारा है. जबकि बीजेपी ने यहां से एच राजा को उम्मीदवार बनाया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में एच राजा तीसरे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

Lok Sabha Election Results: साउथ का रण Live: तमिलनाडु में DMK आगे, AP में YSR कांग्रेस का जलवा

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके ने यहां से जीत दर्ज की थी. पीआर सेंथिलनाथन यहां से सांसद हैं. उन्हें 475993 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर डीएमके के दिग्गज नेता रा ध्रुवाई रहे. उन्हें 246608 वोट मिले थे.

सामाजिक तानाबाना

तंजावुर सीट पर 1412373 मतदाता है. जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 49.88 है बकि महिलाओं का प्रतिशत 50.12 है. प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की तादाद 1005 है. तंजावुर लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा सीटें आती हैं. ये हैं- थिरूमायम, तिरुपट्टूर, कराईकुडी, अलंगुडी, मनमदुरई, शिवगंगा.  तीन विधानसभा सीटें डीएमके के पास हैं तो दो पर एआईएडीएमके का कब्जा है. एक सीट कांग्रेस के पास है.

सीट का इतिहास

तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट अपने खनिज पदार्थों, बुनाई, मेटल आधारित उद्योगों के लिए  मशहूर है. जहां तक बात राजनीति की है, तो यह सीट कांग्रेसियों का गढ़ रही है. लेकिन 2014 के चुनाव में एआईएडीएमके ने उलटफेर करते हुए यहां से जीत हासिल की थी. एआईएडीएमके के पीआर सेंथिलनाथन यहां से सांसद हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement