scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी बोलीं- अमेठी ने लापता सांसद की विदाई का कर लिया है फैसला

अमेठी के गौरीगंज में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के लापता सांसद की विदाई जरूर होगी. स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी ने इस बार फैसला कर लिया है. साथ ही उन्होंने कहा, 'राहुल ने उनसे हाथ मिलाया जो कश्मीर में पंचायत चुनाव का विरोध करते हैं. ईरानी ने कहा कांग्रेस कुछ भी कर ले हम भारत माता की सूई की नोंक के बराबर भी जमीन किसी को नहीं देंगे.'

Advertisement
X
(फाइल फोटो- स्मृति ईरानी)
(फाइल फोटो- स्मृति ईरानी)

Advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करती हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी की पहली पसंद केरल की वायनाड सीट है न कि अमेठी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन में रार्बट वाड्रा के शामिल होने की खबर पर स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के लोगों को दामाद जी से अपनी जमीन बचाने की जरूरत है.

अमेठी के गौरीगंज में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ओर से लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए किसी से भी हाथ मिला सकती है. जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने उनसे हाथ मिलाया जो कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'राहुल ने उनसे हाथ मिलाया जो कश्मीर में पंचायत चुनाव का विरोध करते हैं. ईरानी ने कहा कांग्रेस कुछ भी कर ले हम भारत माता की सूई की नोंक के बराबर भी जमीन किसी को नहीं देंगे.'

स्मृति ईरानी ने कहा, 'यह चुनाव किसी संग्राम से कम नहीं है, संघर्ष से कम नहीं है. बच्चों के भविष्य का चुनाव है और यह अमेठी की आजादी का चुनाव है.’

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर वंशवाद का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार के आसपास है. कांग्रेस में कभी गरीब का बेटा सरकार में मंत्री और चाय बेचने वाला पीएम नहीं बन सकता है. यह केवल भाजपा में ही संभव है. स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी ने इस बार फैसला कर लिया है अमेठी के लापता सांसद की विदाई जरूर होगी.

राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.  बता दें अमेठी में लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 6 मई को वोटिंग होगी.

(पीटीआई इनपुट के साथ)

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement