scorecardresearch
 

अमेठी के अस्पताल में मौत पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को घेरा, कांग्रेस ने दी सफाई

स्मृति के इस आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस की ओर से सफाई आई है कि अमेठी के अस्पताल में करीब 200 ऐसे मरीजों का इलाज किया गया है जिनके पास आयुष्मान भारत का कार्ड था.

Advertisement
X
स्मृति ने लगाया राहुल गांधी पर आरोप
स्मृति ने लगाया राहुल गांधी पर आरोप

Advertisement

उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में आज मतदान हो रहा है. वोटिंग के बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. स्मृति ने आरोप लगाया है कि यहां अस्पताल में एक व्यक्ति को इलाज देने से इनकार कर दिया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि उस व्यक्ति को इलाज इसलिए नहीं दिया गया, क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत का कार्ड था.

इसके अलावा स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया. स्मृति ने एक वीडियो को रिट्वीट किया, इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला आरोप लगा रही हैं कि उनका हाथ जबरदस्ती कांग्रेस के बटन पर दबवा दिया. स्मृति ईरानी ने इस ट्वीट में चुनाव आयोग को भी टैग किया.

Advertisement

स्मृति के इस आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस की ओर से सफाई आई है कि अमेठी के अस्पताल में करीब 200 ऐसे मरीजों का इलाज किया गया है जिनके पास आयुष्मान भारत का कार्ड था. जिस मरीज की बात स्मृति ईरानी कर रही हैं वह लीवर की बीमारी से पीड़ित था, वह अपनी लास्ट स्टेज में था और डॉक्टरों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की.

स्मृति ने आरोप लगाया था कि ये परिवार इतना घिनौना है कि एक निर्दोष को मौत के घाट उतारने को तैयार है, क्योंकि उन्हें अपनी राजनीति प्यारी है. दरअसल, जिस संजय गांधी अस्पताल की बात की जा रही है उसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रस्टी हैं.

पीएम मोदी ने भी किया था ट्वीट

स्मृति ईरानी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस पर हमला बोला था. अमेठी में इस बार फिर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की लड़ाई है. पिछली बार स्मृति यहां से हार चुकी हैं, लेकिन उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा, वह एक बार फिर डटी हुई हैं. यही कारण है कि अमेठी पर हर किसी की नजर है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement