चुनावी संग्राम में आरोप-प्रत्यारोप का माहौल चरम पर है ऐसे मे फिर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर गुरुवार को वायनाड से नामांकन पर्चा भरने पर तंज कसा और कहा कि अमेठी के अलावा कहीं और से नामांकन अमेठी की जनता का अपमान और उनके साथ धोखा है.
स्मृति ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जो व्यक्ति पिछले 15 साल से अमेठी में है, उसने अपने समर्थकों को छोड़ना तय कर लिया और किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र भरने का फैसला किया क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पता है कि राहुल को अमेठी में समर्थन नहीं है.
उन्होंने कहा, "वह किसी और लोकसभा क्षेत्र में अपना पर्चा भरने जा रहे हैं, यह अमेठी का अपमान, अमेठी से धोखा है और अमेठी की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी."
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भर दिया है. राहुल के साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी मौजूद थीं. यहां पर राहुल का यहां सामना लेफ्ट पार्टियों से है. इस मौके पर वायनाड के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. यहां महिलाओं और युवाओं सहित पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराए और नारे लगाए.
नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के साथ एक खुले वाहन में रोड शो शुरू किया. राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के साथ साथ वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की थी कि राहुल गांधी की सीट अमेठी उनकी कर्मभूमि है और वह अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे. इस फैसले पर भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है.
बता दें कि अमेठी से इस बार राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लड़ने वाली हैं. अमेठी में मतदान पांचवें चरण में 6 मई को होंगे और वायनाड में तीसरे चरण में 23 अप्रेल को होंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर