scorecardresearch
 

ऐसे अमेठी की आयरन लेडी बन गईं स्मृति ईरानी, कार्यकर्ता के शव को कंधा देते फोटो वायरल

अमेठी में बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद उनके शव को कंधा देकर स्मृति ईरानी ने एक ओर पुरुषवादी परंपराओं को तोड़ा है वहीं दूसरी ओर यह साबित कर दिया है उनके लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ वे हर पल खड़ी हैं.

Advertisement
X
कार्यकर्ता के शव को कंधा देतीं स्मृति ईरानी (पीटीआई फोटो)
कार्यकर्ता के शव को कंधा देतीं स्मृति ईरानी (पीटीआई फोटो)

Advertisement

अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पहली बार हराने वाली स्मृती ईरानी अमेठी के लिए ऑयरन लेडी बनकर सामने आईं हैं. 23 मई को जब लोकसभा चुनावों के नतीजे आए थे तभी उन्होंने ट्वीट कर जता दिया था कि वे आसमान में सुराख करने वाले वाली हैं क्योंकि उन्होंने तबियत से एक पत्थर उछाल दिया है. उनका इशारा साफ था कि अब तक अभेद माने जा रहे कांग्रेस के गढ़ अमेठी में उन्होंने जीत हासिल कर ली है और वह भी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के खिलाफ. स्मृति ईरानी अमेठी की जनता का विश्वास हासिल करने में सफल रहीं तभी वहां कांग्रेस का सूर्य अब अस्त हो गया है.

2014 के चुनाव में हार के बावजूद स्मृति और अमेठी का रिश्ता कायम रहा. यह रिश्ता तब और मजूबत हो गया जब उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद उनके शव को कंधा देकर पुरुषवादी परंपराओं को तोड़ा. यही नहीं उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह हर मुश्किल में अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी हैं. कार्यकर्ता के शव को कंधा देने की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और विरोधी भी स्मृति ईरानी के इस कदम की प्रशंसा कर रहे  हैं.

Advertisement

भेद दिया कांग्रेस का किला

स्मृति ईरानी की अमेठी में कार्यकर्ता की अंतिम यात्रा में कंधा देते हुए तस्वीर सोशल मीडया पर खूब शेयर हो रही है. इस तस्वीर पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. ज्यादातर लोगों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से यही चूक हुई कि वे जमीनी लोगों से कट गए जिसकी वजह से उनकी हार हुई.

2014 में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से करारी हार मिलने के बाद भी अमेठी से जुड़ी रहीं. उन्होंने 5 साल में कई दौरे किए. इस बीच राहुल गांधी चुनाव जीतने के बाद भले ही अमेठी से कट गए हों, लेकिन स्मृति की पकड़ अमेठी पर बनी रही. स्मृति की जीत 2019 चुनाव की सबसे बड़ी जीत है क्योंकि उन्होंने विपक्ष के सबसे मजबूत नेता को हराया है.

हर बार दिखाई दरियादिली

यह पहला मामला नहीं है जब स्मृति ईरानी जनता के साथ इस तरह शरीक हुई हैं.  अमेठी के पूरब द्वार गांव में चुनाव प्रचार के दौरान गेहूं के खेत में आग लग गई थी. जैसै ही स्मृति ईरानी को इसकी सूचना मिली वे घटना स्थल पर पहुंच गईं. इस दौरान उन्होंने हैंडपंप चलाकर पानी भरा और आग बुझाने में लोगों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की मदद कीं. स्मृति ईरानी ने अफसरों को देर से पहुंचने पर फटकार भी लगाईं.

Advertisement

स्थानीय लोग बताते हैं कि स्मृति ने वहां में दिल्ली और अमेठी के बीच पुल का काम किया है. केंद्र की हर योजना को सही मायने में लागू कराने से लेकर जनता तक उसका लाभ पहुंचाने का जिम्मा उन्हीं के कंधों पर था. उज्जवला योजना का गैस सिलेंडर हो या फिर शौचालय का निर्माण, स्मृति ने घर-घर तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का बीड़ा उठाया, जिसका नतीजा उन्हें चुनावी जीत के रूप में मिला.

बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

गौरतलब है कि अमेठी में बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की राजनीतिक हत्या पर अमेठी उबल चुका है. यहां की नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी ने कहा है कि जिसने गोली चलाई और जिसने गोली चलाने का आदेश दिया है, उसे फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए आवश्यक हुआ तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता की मौत अत्यंत दुखद है, भले ही हत्यारे पाताल में क्यों ना छिपे हों, उन्हें ढूंढ निकालेंगे.

बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान स्थानीय भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह को शनिवार रात करीब 11.30 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गयी. यूपी पुलिस के मुताबिक सुरेन्द्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि वसीम, नसीम, गोलू, धर्मनाथ और बीडीसी सदस्य रामचंद्र के खिलाफ सुरेन्द्र सिंह की हत्या के मामले में धारा 302 और 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. रामचंद्र बीडीसी सदस्य एवं कांग्रेस नेता है.

Advertisement
Advertisement