scorecardresearch
 

अमित शाह ने पूछा- ममता बनर्जी बताएं, बंगाल में BJP कार्यकर्ताओं की हत्या क्यों होती है

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता रथ यात्रा लेकर बंगाल के घर-घर तक संपर्क करना चाहते थे, लेकिन बंगाल की सरकार ने हमें बंगाल की जनता से मिलने नहीं दिया.

Advertisement
X
 अमित शाह (फोटो-रॉयटर्स)
अमित शाह (फोटो-रॉयटर्स)

Advertisement

लोकसभा चुनावों के पहले पश्चिम बंगाल में अपना जनाधार मजबूत करने की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कोशिश जारी है. इसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल का लगातार दौरा कर रहे हैं. वह मंगलवार को फिर पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर पहूंचे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव सोनार बांग्ला के निर्माण का चुनाव है. देश भर में फैले बंगाली आज सोनार बांग्ला को ढूंढ रहे हैं.

अमित शाह ने यह भी कहा, 'मोदी सरकार बंगाल में सभी शरणार्थियों को नागरिकता देगी. मैं ममता जी से पूछना चाहता हूं कि वह नागरिकता संशोधन बिल का राज्यसभा में समर्थन करेंगी या नहीं.' उन्होंने कहा, 'वे (ममता बनर्जी) घुसपैठियों और रोहिंग्या लोगों का स्वागत करती हैं, लेकिन शरणार्थियों के लिए यहां कोई जगह नहीं है. जिन्हें खुद अपनी सुरक्षा करनी पड़ती है.' उन्होंने बंगाली लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी चुनाव मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री के लिए होगा, लेकिन यह चुनाव बंगाल को फिर से 'सोनार बांग्ला' बनाने के लिए भी होगा.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता रथ यात्रा लेकर बंगाल के घर-घर तक संपर्क करना चाहते थे, लेकिन बंगाल की सरकार ने हमें बंगाल की जनता से मिलने नहीं दिया. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता बंगाल की जनता के घर-घर जाकर लोकतंत्र की स्थापना करने का काम करेगा. उन्होंने पूछा कि बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या क्यों होती है? उनका गुनाह क्या है?

अमित शाह ने कहा कि उनका गुनाह इतना ही है कि ममता दीदी की सरकार में हुए भ्रष्टाचार का हम विरोध करते है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) द्वारा बम धमाकों का हम विरोध करते हैं. इसीलिए हमारे कार्यकताओं की हत्या हो रही है. बंगाल की जनता को अब परिवर्तन चाहिए. बंगाल में क्यों बीजेपी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी जाती है. कोई भी क्षेत्र तब तक समृद्ध नहीं होता है जब तक वहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत नहीं होतीं. बंगाल की सरकार हमें रैली नहीं करने देती, लेकिन मैं ममता दीदी को बता दूं हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर कमल का संदेश जनता तक पहुंचाएंगे.

इससे पहले 22 जनवरी को पश्चिम बंगाल की यात्रा के दौरान अमित शाह ने कहा था आजादी के बाद जो बंगाल हर क्षेत्र में आगे रहता था, उसकी हालत अब खराब हो गई है. तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल को कंगाल बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा, 'व्यापार से लेकर उद्योग और कला और संस्कृति जैसे सभी क्षेत्रों में पश्चिम बंगाल का दबदबा रहता था. लेकिन एक लंबे समय तक कम्यूनिस्ट शासन और ममता दीदी के शासन ने बंगाल को कहां लाकर खड़ा कर दिया है.' अमित शाह ने कुछ आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि बंगाल अब पिछड़ गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement