एग्जिट पोल आने के बाद से सियासी उठापटक तेज हो गया है. सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच करीब घंटे भर मुलाकात हुई. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच एग्जिट पोल के अनुमानों पर चर्चा हुई है.
इस बैठक के बाद अखिलेश ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं बाद में बात करूंगा. बता दें, आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में सपा-बसपा-रालोद को 10-16, टाइम्स नाउ-वीएमआर के सर्वे में गठबंधन को 20, सीवोटर के सर्वे में 40, एबीपी निलसन के सर्वे में 45 और आजतक ई चुनाव के सर्वे में 13 सीटें मिलने का अनुमान है.
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav leaves after meeting BSP Chief Mayawati at her residence in Lucknow. pic.twitter.com/j76Ut5MqBJ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2019
अनुमान पर अखिलेश और मायावती की चुप्पी
एग्जिट पोल सामने आने के बाद से ही अखिलेश यादव और मायावती ने चुप्पी साध ली है. अभी तक दोनों नेताओं ने कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
2014 में सपा ने जीती थी 5 सीटें
इस बार तीन पार्टियों ने यूपी की 80 में से 78 सीटों पर चुनाव लड़ा है. जबकि 2014 में तीनों अलग-अलग लड़े थे, जिसमें सपा ने पांच सीटों (उपचुनाव को लेकर सात) पर जीत दर्ज की थी, जबकि बसपा का खाता नहीं खुला था.