प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'दिल ख़ुश हुआ कि प्रधान मंत्री जी भी #MahaGathbandhan से #MahaParivartan की अपील कर रहे हैं. मैं भी सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में मतदान करें और नया प्रधान मंत्री चुनें.'
पीएम मोदी ने राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन को टैग करते हुए लिखा,'मैं आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए आप लोगों से अपील करता हूं. अधिक से अधिक मतदान हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा है.'
दिल ख़ुश हुआ कि प्रधान मंत्री जी भी #MahaGathbandhan से #MahaParivartan की अपील कर रहे हैं। मैं भी सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में मतदान करें और नया प्रधान मंत्री चुनें। https://t.co/8BsWOdClud
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 13, 2019
वहीं, एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, लोकतंत्र की असली पहचान चुनावी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी में निहित है. हमारे राष्ट्र और उसके मतदाताओं के बीच वोटिंग एक सुपरहिट प्रेम कथा है.
Well said @narendramodi ji. The true hallmark of a democracy lies in people’s participation in the electoral process. Voting has to be a superhit prem katha between our nation and its voters :) 🙏🏻 https://t.co/rwhwdhXj1S
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 13, 2019
इसके अलावा सिंगर एआर रहमान ने लिखा, 'जी हम करेंगे..धन्यवाद'
We will ji ..Thank you 🇮🇳 https://t.co/5VAhFRbMpE
— A.R.Rahman (@arrahman) March 13, 2019
पीएम मोदी ने की चार अपील
पीएम मोदी ने देश के नामचीन हस्तियों को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा था, 'लोकतंत्र की इस महान परंपरा को और मजबूती देने के लिए मैं सभी देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें'