लोकसभा चुनाव में महज कुछ हफ्ते बाकी हैं. इस सियासी सरगर्मी के बीच आजतक की टीम दुनिया में सट्टेबाजी के लिए मशहूर राजस्थान के फलोदी शहर पहुंची. जोधपुर से लगभग 160 किलोमीटर की दूरी पर बसा ये छोटा शहर फलोदी पूरी दुनिया में सट्टेबाजी के लिए मशहूर है. किस साल कितनी बारिश होगी से लेकर, किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी यहां हर बात पर बोली लगती है. सट्टा बाजार से महज कुछ कदमों की दूरी पर पुलिस थाना है, बावजूद इसके यह काला बाजार बिना रोकटोक के फल-फूल रहा है.
इस बाजार में हर किसी को संदेह की नजर से देखा जाता है. यहां तक कि अनजान लोगों का यहां आना भी मना है. विधानसभा चुनाव से लेकर कौन बनेगा प्रधानमंत्री, इस बाजार में इस पर भी बोली लगाई जाती है. किसी सरकारी तंत्र की तरह इस सट्टा बाजार का भी अपना इंटेलिजेंस नेटवर्क है. नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर आज तक से बात करते हुए सटोरिए ने बताया कि कैसे देश के हर राज्य में बैठा इनका नेटवर्क डाटा इकट्ठा करता है जिससे ये सटोरिए विश्लेषण करते हैं और तब भाव तय किया जाता है. 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर इस सट्टा बाजार में भी कयास लगाए जा रहे हैं.
फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है 2019 में मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो जाएगी. सटोरियों के मुताबिक बीजेपी को पहले 195 से 198 सीटें दी जा रही थी लेकिन एयर स्ट्राइक के बाद बीजेपी की सीटें अब 207 तक अकेले बढ़ गई हैं जबकि एनडीए 300 से 302 सीटें लाने में कामयाब हो सकता है.
सटोरियों के मुताबिक राजस्थान में मोदी के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं है इसलिए यहां 25 में से 20 से 22 सीटें बीजेपी राजस्थान में जीत सकती है जबकि उसे तीन से पांच सीटों का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश में सटोरिए बीजेपी को 55 सीटें दे रहे हैं जबकि उनका मानना है कि बिहार में महागठबंधन बीजेपी पर हावी हो सकता है.
सट्टा बाजार के मौजूदा सत्र में बीजेपी को अकेले 260 सीटों का रुझान दिया जा रहा है जबकि एनडीए 300 से 302 सीटों पर चल रही है जिसमें भाव बराबर का है यानी 1रुपया लगाने पर 1 रुपया ही मिलेंगे. फलौदी के सट्टा बाजार में महागठबंधन की सरकार बनने पर 5 रुपये का भाव चल रहा है या नहीं अगर तीसरे मोर्चे की सरकार बनती है तो 1 रुपया लगाने पर 5 रुपये मिलेंगे.
फलौदी के सट्टा बाजार के मुताबिक मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर महज 15 से 20 पैसे का भाव है जिसमें एक रुपया लगाने पर 15 से 20 पैसे ही मिलेंगे. जबकि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का भाव 25 रुपये चल रहा है. यानी फलौदी के सट्टा बाजार में अगर किसी ने 1रुपया लगाए और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने तो उसे 1 के बदले 25 रुपये मिलेंगे.
दुनिया के सबसे मशहूर सट्टा बाजार ने मान लिया है कि मोदी 2019 में प्रधानमंत्री बनेंगे हालांकि सटोरियों का यह भी मानना है कि जैसे जैसे सीटों का बटवारा होगा उसे भी चुनाव पर असर पड़ेगा और तब भाव भी बदलेंगे और स्थिति भी बदलेगी.