scorecardresearch
 

स्वामी का वार- मनमोहन ने नहीं दिए सर्जिकल स्ट्राइक के ऑर्डर, माफी मांगे कांग्रेस

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि आर्मी यूनिट ने बॉर्डर पर खुद पहल कर अपने ऑपरेशन चलाए. नरेंद्र मोदी के साथ इनकी कोई तुलना नहीं की जा सकती है.

Advertisement
X
सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Advertisement

लोकसभा चुनाव का छठा चरण आते ही सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा एक बार फिर गर्माता जा रहा है. कांग्रेस की ओर से यूपीए राज में कई सर्जिकल स्ट्राइक के दावे किए गए जिसे आरटीआई के एक जवाब ने नकार दिया. अब बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर देश से माफी मांगनी चाहिए.

स्वामी ने ट्वीट किया कि कांग्रेस नेताओं को यूपीए शासनकाल में सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर देश से झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने लिखा कि मनमोहन सिंह ने एक भी सर्जिकल स्ट्राइक के लिए आदेश नहीं दिया.

 

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि आर्मी यूनिट ने बॉर्डर पर खुद पहल कर अपने ऑपरेशन चलाए. नरेंद्र मोदी के साथ इनकी कोई तुलना नहीं की जा सकती है.

Advertisement

आपको बता दें कि चुनाव के पांचवें चरण के बाद से ही सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा एक दम से केंद्र में आ गया है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि उनके राज में भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. कांग्रेस नेताओं ने उनके राज में 3 से 6 सर्जिकल स्ट्राइक होने का दावा किया था.

आरटीआई से हुआ था खुलासा

हालांकि, बाद में एक आरटीआई के जरिए रक्षा मंत्रालय के जवाब से मामला पूरी तरह पलटता दिखाई दिया. रक्षा मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा है कि उनके मंत्रालय के पास ऐसे कोई सबूत नहीं हैं, जो दर्शाते हों कि यूपीए के राज में भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी.

मोदी-राहुल में हुई थी जुबानी जंग

सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच में जुबानी जंग भी छिड़ी थी. सर्जिकल स्ट्राइक के कांग्रेस के दावे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजाक उड़ाया था और इसे वीडियो गेम वाली सर्जिकल स्ट्राइक बताया था. जिसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ऐसा कहकर देश की सेना का अपमान कर रहे हैं.  

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement

Advertisement
Advertisement