scorecardresearch
 

सुल्तानपुर जाकर भावुक हुईं मेनका गांधी, कहा- यहां से पति और बेटे ने लड़ा था चुनाव

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का सुल्तानपुर के लोगों से पुराना नाता है. सुल्तानपुर पहुंचकर मेनका गांधी ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत यहीं से की थी. यहां से उनके पति संजय गांधी और फिर वरुण गांधी ने चुनाव जीता. आपको बता दें कि इस बार बीजेपी ने मेनका गांधी का टिकट बदलते हुए उनको सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया है. फिलहाल इस सीट से वरुण गांधी सांसद हैं.

Advertisement
X
मेनका गांधी और वरुण गांधी (फाइल फोटो)
मेनका गांधी और वरुण गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को भारतीय जनता पार्टी ने जिस सुल्तानपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, उससे उनका गहरा नाता है. इसकी जानकारी मेनका गांधी ने खुद सुल्तानपुर पहुंचकर दी. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद शनिवार को पहली बार सुल्तानपुर पहुंचीं मेनका गांधी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वो अमेठी के रास्ते सुल्तानपुर में प्रवेश किया और पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ रोड शो किया.

आपको बता दें कि बीजेपी ने इस बार केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी की सीटें आपस में बदल दी है. वरुण गांधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद हैं, लेकिन इस बार उन्हें पीलीभीत से टिकट दिया गया है. वहीं, पीलीभीत से सांसद मेनका गांधी को सुल्तानपुर संसदीय सीट से टिकट मिला है.

Advertisement

शनिवार बीजेपी नेता मेनका गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर से उनका अभी का नहीं, बल्कि पुराना नाता है. पहले उनके पति संजय गांधी यहां से चुनाव लड़े थे और बाद में बेटे वरुण गांधी सुल्तानपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते. उनके पति संजय गांधी का सुल्तानपुर-अमेठी से पुराना लगाव था और उन्होंने अपने पति के साथ ही सुल्तानपुर से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था.

शनिवार को सुल्तानपुर के तिकोना पार्क मे बूथ कार्यकर्ताओ और पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी बेहद भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, ‘जब मैं विधवा हुई तो मेरा बेटा वरुण गांधी 100 दिन का था. उस समय मैंने खुद को बहुत अकेला महसूस करते हुए भगवान के ऊपर सब कुछ छोड़ दिया था. आज मैं जो इतनी भारी कार्यकर्ताओं की सेना देख रही हूं और जो उनमें उत्साह दिखाई पड़ रहा है उससे हम लोकसभा चुनाव जीतेंगे.’

तिकोना पार्क में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘आपके उत्साह और लगन से हम लोकसभा चुनाव जीतेंगे. आपको अपने होने वाले सांसद के बारे में भी जानना जरूरी है. मैं पीलीभीत से सात बार क्यों चुनाव जीती? हर किसी को यह मालूम है कि मेनका गांधी के पास कोई भी इंसान मदद मांगने आया, तो वह खाली हाथ नहीं लौटा. मुझको इंसान के अलावा जानवरों से भी प्यार है.'

Advertisement

मेनका गांधी ने कहा, ‘मैंने अपने बेटे वरुण गांधी को सुल्तानपुर का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा था. वरुण ने भी सुल्तानपुर के लिए बहुत कुछ किया. वो तो हर महीने का अपना वेतन भी गरीबों के लिए खर्च करता रहा, जो मैं नहीं कर सकी.’ इस दौरान मेनका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश में जो कुछ किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने महिलाओं के लिए शौचालय, गरीब किसानों के लिए उनके खाते में 6 हजार रुपये की सहायता राशि, आयुष्मान योजना और उज्ज्वला योजना जैसी कई सुविधाएं आम जनता को मुहैया कराईं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement