scorecardresearch
 

Sultanpur Lok Sabha Chunav Result 2019: बसपा प्रत्याशी ने दी कड़ी टक्कर, मुश्किल से जीतीं मेनका गांधी

Lok Sabha Chunav Sultanpur Result 2019: सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कड़े संघर्ष के बाद गठबंधन प्रत्याशी बसपा के चंद्रभद्र सिंह 'सोनू' को 14526 मतों से हराया.

Advertisement
X
Sultanpur Lok Sabha Election Result 2019
Sultanpur Lok Sabha Election Result 2019

Advertisement

'मोदी लहर' पर सवार उत्तर प्रदेश ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर जोरदार समर्थन दिया है. बीजेपी ने प्रदेश की 80 में से 62 सीटें जीती हैं. वहीं सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कड़े संघर्ष के बाद गठबंधन प्रत्याशी बसपा के चंद्रभद्र सिंह 'सोनू' को 14526 मतों से हराया.

sultan_052419090541.jpg

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

मेनका गांधी ने महागठबंधन के प्रत्याशी सोनू सिंह पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया था. मुख्य मुकाबला बीजेपी की मेनका गांधी और कांग्रेस के संजय सिंह के बीच है. सपा उम्मीदवार चंद्र भद्र सिंह मैदान में हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की कमाल देवी चुनौती पेश कर रही हैं. 5 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 56.64 फीसदी मतदान हुए थे. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी ने बसपा उम्मीदवार को 1 लाख 78 हजार 902 वोटों से मात दी थी. कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई थी. बीजेपी के वरुण गांधी को 4,10,348 वोट मिले. बसपा के पवन पांडेय को 2,31,446 वोट और सपा के शकील अहमद को 2,28,144 वोट मिले थे. कांग्रेस के अमित सिंह को सिर्फ 41,983 वोट मिले थे.

Advertisement

Uttar Pradesh Election Results Live: यूपी में बाजी किसके हाथ, BJP या गठबंधन?

गोमती नदी के किनारे बसे सुल्तानपुर की सल्तनत पर लंबे समय तक कांग्रेस का कब्जा रहा है, हालांकि रायबरेली और अमेठी की तरह यह सीट कभी भी वीवीआईपी सीट का दर्जा हासिल नहीं कर सकी. इस बार मेनका गांधी के इस रण क्षेत्र में उतरने से यह सीट फिर से चर्चा में आ गई है. अब देखना होगा कि इस 16 साल बाद इस सीट पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी लगातार दूसरी बार अपनी सीट बचा पाती है या नहीं.

सुल्तानपुर सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 23,52,034 है. इसमें 93.75 फीसदी ग्रामीण और 6.25 शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति की 21.29% आबादी यहां पर रहती हैं. साथ ही मुस्लिम, ठाकुर और ब्राह्मण मततादाओं के अलावा ओबीसी की बड़ी आबादी इस क्षेत्र में हार जीत तय करने में अहम भूमिका रही है. यह जिला फैजाबाद मंडल का हिस्सा है. इस संसदीय क्षेत्र के तहत पांच विधानसभा सीटें इसौली, सुल्तानपुर, सदर, कादीपुर (सुरक्षित) और लम्भुआ सीटें आती हैं. मौजूदा समय में इनमें 4 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हैं और महज एक सीट इसौली सपा के पास है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement

Advertisement
Advertisement