मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले सैन्य अफसरों को भी नाराज कर दिया है. सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक की कमान संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुड्डा ने कहा है कि शहीदों के बारे में ऐसी बातें सुनकर तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि शहीदों को पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए.
भारत ने सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के जवाब में पीओके में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था और आतंकियों के लॉन्च पैड को ध्वस्त कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत के इस ऑपरेशन में 30 से 40 आतंकी मारे गए थे. इस सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग की लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुड्डा ने की थी. अब वो सेना से रिटायर हो चुके हैं और देश के सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में डीएस हुड्डा ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कहा, "हां इससे तकलीफ होती है, जब एक शहीद के बारे में ऐसा कहा जाता है, चाहे वो आर्मी से हो या फिर पुलिस से, उन्हें पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए, ऐसे बयान ठीक नहीं है"
Lt General(Retd) DS Hooda on Pragya Thakur's remark on late Hemant Karkare: Yes it does hurt when such things are said about a martyr, be it from the Army or the Police, full respect should be given. These utterances are not good pic.twitter.com/pW0u930rWl
— ANI (@ANI) April 21, 2019
बता दें कि भोपाल से बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा ने मुंबई हमले के शहीद हेमंत करकरे के बारे में कहा था कि मालेगांव ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार करने के बाद हेमंत करकरे ने उन्हें बेइंतहा यातना दी थी, और उन्हें बेरहमी से पीटा. साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि उन्होंने कहा था कि हेमंत करकरे का सर्वनाश होगा. साध्वी प्रज्ञा के ऐसा कहने के सवा महीने के अंदर पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई में हमला किया. इस हमले की चपेट में आकर हेमंत करकरे शहीद हो गए थे. इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस नेताओं पर साजिश रचने और हिन्दू आतंकवाद की थ्योरी गढ़ने का आरोप लगाया.
हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर राजनीतिक हलकों में जबर्दस्त प्रतिक्रिया आई. कांग्रेस ने बीजेपी पर शहीद के अपमान का आरोप लगाया और पीएम से माफी की मांग की. बाद में विवाद बढ़ता देख साध्वी प्रज्ञा ने इस मामले में अपना बयान वापस ले लिया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर