scorecardresearch
 

कोयंबटूर लोकसभा सीट: विपक्ष को मिलेगा मौका या AIADMK की होगी वापसी?

Coimbatore lok sabha constituency 2019 लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की राजनीति में दो बड़ी पार्टी एआईएडीएमके और डीएमके के बीच कड़ा मुकाबला है. सूबे में एक तरफ जहां एआईएडीएके के साथ बीजेपी है तो वहीं डीएमके के साथ कांग्रेस का हाथ है. बदलते सियासी समीकरण के बीच देखना होगा कि 2019 में ये सीट किसके खाते में जाती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

कोयंबटूर लोकसभा सीट तमिलनाडु राज्य के 39 संसदीय क्षेत्रों में से एक है. इस सीट पर सीपीआई और कांग्रेस में बराबर की टक्कर रही है, हालांकि कोयंबटूर में लगातार राजनीतिक समीकरण बदलता रहा है. 2014 लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और पी नागराजन इस सीट से सांसद बने.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

1971 से 2014 तक इस सीट पर 12 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें 3 बार सीपीआई ने जीत हासिल की तो वहीं 3 बार कांग्रेस की जीत का डंका बजा. वहीं दो बार डीएमके और दो बार ही बीजेपी को जीत मिली है. जबकि कोयंबटूर लोकसभा सीट एक बार सीपीएम और एक बार ही बार एआईएडीएमके की झोली में आई. 2014 लोकसभा चुनाव में यहां कुल 68.40 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिसमें एआईएडीएमके को 36.69%, बीजेपी को 33.12%, डीएमके को 18.45% और कांग्रेस को 4.84% वोट मिले थे.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

तमिलनाडु राज्य की कोयंबटूर लोकसभा सीट कोयंबटूर और तिरुप्पूर जिले के अंतर्गत स्थित है. कोयंबटूर एक औद्योगिक शहर है, दक्षिण भारत के मैनचेस्टर के नाम से मशहूर कोयंबटूर एक प्रमुख कपड़ा उत्पादन केंद्र है. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की कुल जनसंख्या 21,85,424 है. जिसमें 17.97 फीसदी लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो वहीं 82.03 फीसदी शहरी आबादी है. इसके अलावा यहां अनुसूचित जाति (SC) की जनसंख्या 13.38  प्रतिशत है जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी 0.28 प्रतिशत है. 2014 चुनाव में कुल 70.04 फीसदी महिलाओं और 66.73 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया था. कोयंबटूर के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें पल्लादम (Palladam), सोलर (Sulur), कवंदम्पलायम (Kavundampalayam), कोयंबटूर नॉर्थ (Coimbatore North), कोयंबटूर  साउथ (Coimbatore South) और सिंगनल्लूर (Singanallur) शामिल हैं.

2014 का जनादेश

तमिलनाडु की कोयंबटूर लोकसभा सीट से एआईएडीएमके नेता पी. नागराजन मौजूदा सांसद हैं. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सीपी राधाकृष्णन को 42,016 वोटों से हराया था. पी. नागराजन को कुल 4,31,717 वोट मिले थे तो वहीं सीपी राधाकृष्णन के हिस्से में 3,89,701 वोट आए थे. इसके अवाला डीएमके उम्मीदवार गणेश कुमार को 2,17,083 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आर प्रभु के हिस्से में कुल 56,962 वोट आए थे.

Advertisement

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

कोयंबटूर लोकसभा सीट से सांसद पी नागराजन की उम्र 57 साल है. पेशे से वकील पी नागराजन ने कोयंबटूर कॉलेज से लॉ की डिग्री हासिल की. वहीं सांसद के प्रदर्शन की बात करें तो वह 262 दिन सदन में उपस्थित रहे यानी उन्होंने 79.15 फीसदी उपस्थिति दर्ज कराई है. सदन में सवाल पूछने, प्राइवेट बिल पेश करने और डिबेट्स में शामिल होने के मामले में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने एक भी प्राइवेट बिल पेश नहीं किया और सिर्फ 28 बहसों में शामिल हुए.  उन्होंने सिर्फ 596 सवाल पूछे जबकि सदन में 1605 सवाल पूछे जा सकते थे. इसके अलावा संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों में उन्होंने 21.41 करोड़ रुपये खर्च किए यानी प्राप्त राशि की 85.65 फीसदी रकम खर्च कर दी.

Advertisement
Advertisement