लोकसभा चुनाव के लिए देश की 542 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. सात चरणों के तहत हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे. लेकिन उससे पहले आजतक और एक्सिस माई इंडिया ने एग्जिट पोल किया है. एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु से यूपीए के लिए अच्छी खबर आ रही है. कांग्रेस गठबंधन को तमिलनाडु में 34 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. एनडीए की बात करें तो उसे यहां पर निराशा हाथ लग रही है. एनडीए को यहां पर 0 से 4 सीट मिलने का अनुमान है.
तमिलनाडु में आमतौर पर कमजोर रही बीजेपी का प्रदर्शन इस बार भी खास कुछ खास नहीं दिख रहा है.आजतक और एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक 5 सीटों पर लड़नी वाली बीजेपी यहां 0-1 सीटें ही जीत सकती है. वहीं 2014 के चुनाव में 37 सीट जीतने वाली AIADMK इस बार 0-4 सीटों पर ही कब्जा कर सकती है. AIADMK यहां की 20 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने सभी 39 सीटों पर कब्जा किया था.
बीजेपी की एक और सहयोगी पीएमके तमिलनाडु में 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसको 0 से 2 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं DMDK को एक भी सीट मिलने का अनुमान नहीं है.
Exit Poll 2019 LIVE: एग्जिट पोल में फिर दिख रही मोदी लहर, 6 राज्यों में क्लीन स्वीप
कांग्रेस को 7-9 सीट मिलने का अनुमान
तमिलनाडु में कांग्रेस एक बार फिर वापसी करती हुई दिखाई दे रही है. 2014 में निराशानजनक प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस को यहां पर 7 से 9 सीट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस यहां की 9 सीट पर लड़ी थी. उसकी सहयोगी DMK को 20 से 22 सीट मिलने का अनुमान है. वह 22 सीट पर चुनाव लड़ी थी. कांग्रेस की अन्य सहयोगियों में VCK को 0 से 2 सीट, CPI को 1 से 2 सीट, CPI(M) को 1 से 2 सीट और IUML को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है. 2014 के चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को तमिलनाडु में एक भी सीट नहीं मिली थी.
Gujarat Exit Poll: BJP को 25-26 सीटों का अनुमान, कांग्रेस को झटका
वोट शेयरिंग की बात करें तो एनडीए को 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं यूपीए को 52 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.2014 के चुनाव में एनडीए को 61 फीसदी वोट और यूपीए को 34 फीसदी वोट मिला था. वहीं अन्य को 5 फीसदी मिला था.