लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. राष्ट्रीय पार्टियां हर राज्य में अपने नफे-नुकसान का आकलन करते हुए गठबंधन भी कर रही हैं. कांग्रेस की तरह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी राज्यों के क्षेत्रीय दलों को साथ लाने की कोशिश में लगी हुई है. इसी क्रम में तमिलनाडु में बीजेपी ने राज्य की सत्तारुढ़ एआईएडीएमके के साथ पिछले महीने ही गठबंधन कर लिया था, लेकिन इस गठबंधन में 2 क्षेत्रीय दलों के बीच करार को लेकर मामला फंसा हुआ है.
आम चुनाव के लिए होने वाले तारीखों के ऐलान से पहले तमिलनाडु की राजनीति में लगातार उठापटक की स्थिति बनी हुई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने ऐलान किया है कि लोकसभा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) और डीएमडीके के बीच गठबंधन को लेकर समझौता हो चुका है. उन्होंने उम्मीद जताई कि डीएमडीके नेतृत्व जल्द ही इस पर अपना फैसला कर लेगा. लेकिन अभी इस पर सहमति नहीं बनी है.
सीटों के बंटवारे पर DMDK के डिप्टी सेक्रेटरी एलके सुदीश ने कहा कि पीयूष गोयल ने उन्हें बैठक के लिए बुलाया था लेकिन दोनों नेताओं की व्यस्तताओं के चलते मुलाकात नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि हम एनडीए में शामिल होना चाहते हैं लेकिन PMK के एंट्री से समीकरण बिगड़ रहे हैं. सुदीश ने कहा कि हम अपनी क्षमताओं के मुताबिक सीट पाना चाहते हैं और आने वाले दिनों में बीजेपी और AIADMK के साथ गठबंधन पर अंतिम मुहर लगेगी.
स्थानीय अखबारों में गायब विजयकांत की फोटो
इस बीच, आज चेन्नई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली होने वाली है. देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) ने गठबंधन को लेकर अभी किसी भी तरह का कोई ऐलान नहीं किया है. हालांकि इसके संबंध में डीएमडीके के मुखिया विजयकांत ने कल बैठक की थी, लेकिन कोई सहमति नहीं बन सकी. इस बीच स्थानीय क्षेत्रीय अखबारों में एनडीए गठबंधन को लेकर आज छपे विज्ञापन में विजयकांत की फोटो नहीं दिखी. कहा जा रहा है कि उनकी फोटो को अंत में आनन-फानन में हटाया गया.
इससे पहले बुधवार की सुबह डीएमडीके के मुखिया विजयकांत ने ऐलान किया था कि एआईएडीएमके के साथ गठबंधन का ऐलान दोपहर तक हो जाएगा. विजयकांत ने अपनी पत्नी प्रेमलता के साथ पार्टी की बैठक में हिस्सा लिया था. कहा जा रहा है कि इन दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मामला फंसा हुआ है.
7 लोकसभा सीट मांग रही DMDK
डीएमडीके गठबंधन के तहत एआईएडीएमके से 7 लोकसभा सीट मांग रही है, जबकि एआईएडीएमके उसे महज 4 सीट देने को राजी है. साथ ही एआईएडीएमके चाहती है कि डीएमडीके विधानसभा की 21 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में एआईडीएमके का समर्थन करे.
लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पिछले महीने ही तमिलनाडु में सत्तारुढ़ एआईएडीएमके के साथ गठबंधन कर लिया. इस समझौते के तहत बीजेपी राज्य की 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो वहीं पट्टाली मक्कल कत्ची (पीएमके) के खाते में 7 सीटें गईं. तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोकसभा की कुल 40 सीटें आती है.
गठबंधन के लिहाज से बीजेपी और पीएमके के हिस्से में आईं 12 सीटों के बाद शेष बची सीटों पर एआईएडीएमके और डीएमडीके चुनाव लड़ेंगे. हालांकि गठबंधन के दौरान एआईएडीएमके कितनी सीटों पर लड़ेगी यह अभी तय नहीं हो सका था और यहीं पेंच अब तक फंसा हुआ है. गठबंधन के तहत बीजेपी ने ऐलान किया है कि पार्टी राज्य विधानसभा के लिए 21 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सत्तारुढ़ एआईडीएमके का समर्थन करेगी.