scorecardresearch
 

कन्हैया की वजह से बिहार में नहीं हो सका RJD और CPI का गठबंधन: मनोज झा

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बीच लोकसभा चुनाव 2019 के लिये गठबंधन में कन्हैया कुमार की बेगूसराय से उम्मीदवारी रोड़ा बनी हुई है, क्योंकि लालू यादव के नेतृत्व वाले आरजेडी को कन्हैया से जुड़े कई विवादों के चलते उनके चुनाव जीतने की क्षमता पर संदेह था.

Advertisement
X
कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार

Advertisement

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बीच लोकसभा चुनाव 2019 के लिये गठबंधन में कन्हैया कुमार की बेगूसराय से उम्मीदवारी रोड़ा बनी हुई है, क्योंकि लालू यादव के नेतृत्व वाले आरजेडी को कन्हैया से जुड़े कई विवादों के चलते उनके चुनाव जीतने की क्षमता पर संदेह था.

नहीं हो सकता भाकपा-आरजेडी गठबंधन

राज्य सभा सांसद और आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि भाकपा- आरजेडी के बीच गठबंधन नहीं हो सकता था क्योंकि आरजेडी अपने उम्मीदवार तनवीर हसन की बेगूसराय में लोकप्रियता और उनके द्वारा किए गए कार्यों के मद्देनजर कोई समझौता करने को तैयार नहीं है.

गठबंधन में क्यों नहीं हुआ बंधन ?

मनोज झा ने न्यूज एजेंसी भाषा से कहा कि आरजेडी बहुत मजबूत ताकत रही है. 2014 के चुनावों में तथाकथित मोदी लहर में भी आरजेडी के उम्मीदवार को लगभग चार लाख वोट मिले थे और तब से उन्होंने बेगूसराय कभी नहीं छोड़ा. झा ने कहा कि तनवीर हसन की उम्मीदवारी को नजरंदाज करना आरजेडी के लिए असंभव था. पार्टी का काडर मजबूत है जो तनवीर हसन को चाहता था. मनोज झा का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो हम नहीं कर सकते. सबकुछ हमारे कार्यकर्ताओं और  लोगों पर निर्भर है. इसलिए, तनवीर हसन की जगह किसी और को उम्मीदवार बनाना गठबंधन न होने की वजह बना.

Advertisement

बेगूसराय से पिछले चुनाव का रिपोर्ट कार्ड

2014 के लोकसभा चुनावों में बेगूसराय से हसन लगभग 55,000 मतों के अंतर से भाजपा के भोला सिंह से हारकर दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं, भाकपा के राजेंद्र सिंह करीब 1.92 लाख वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

पिछले आम चुनाव में डॉ. भोला सिंह ने आरजेडी के प्रत्याशी तनवीर हसन को हराया था. डॉ. सिंह को 4,28,227 वोट मिले जबकि हसन को 3,69,892 वोट हासिल हुए. डॉ. सिंह को 39.72 प्रतिशत और हसन को 34.31 प्रतिशत वोट मिले. इस इलाके में भाकपा की अच्छी पकड़ है. 2014 के चुनाव में भाकपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 1,92,639 वोट मिले थे. वोट प्रतिशत की बात करें तो भाकपा को 17.87 प्रतिशत मत हासिल हुए थे. इस चुनाव में चौथे और पांचवें स्थान पर निर्दलीय रहे. छठे स्थान पर नोटा रहा जिसके तहत 26,335 वोट पड़े. गौरतलब है कि पिछले चुनाव में जेडीयू के वोट बीजेपी के पाले गए थे और बीजेपी के डॉ. सिंह आसानी से जीत गए थे.

आरजेडी में कन्हैया को लेकर असंतोष

सूत्रों की माने तो भाकपा नेताओं के एक वर्ग में कन्हैया कुमार को नामित करने और गठबंधन पर समझौता करने को लेकर असंतोष था. राजद्रोह मामले के समय कन्हैया के करीबी रहे लेकिन बाद में जेएनयू में आरजेडी के छात्रसंघ की स्थापना में प्रतिभागी जयंत जिज्ञासु ने कहा कि यह कन्हैया कुमार के अहंकार और अज्ञानता का कारण है जो गठबंधन नहीं हो सका.

Advertisement

बेगूसराय पर क्या है पेंच ?

बेगूसराय के इतिहास में भूमिहार किस कदर छाये रहे इसका एक छोटा सा उदाहरण है कि पिछले 10 में से 9 बार लोकसभा में वहां से एक भूमिहार ही सांसद चुना गया. बेगूसराय में कन्हैया की एंट्री ने दोनों गठबंधनों के प्लान को मटियामेट कर दिया है. कन्हैया के सियासी प्रवेश से खासतौर पर बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह को नुकसान होगा, क्योंकि दोनों एक ही जाति से ताल्लुक रखते हैं.

अगर कन्हैया कुमार भूमिहारों का वोट काटने में कामयाब रहे तो इसका सीधा फायदा आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन को मिलेगा. लेकिन कन्हैया कुमार के लिए जीत का रास्ता पूरी तरह जर-जर हालत में है क्योंकि आखिरी बार सीपीआई ने यहां 1967 में जीत दर्ज की थी लेकिन हार के बावजूद भी सीपीआई ने हमेशा मुकाबले में अपना वर्चस्व बनाए रखा.

देखा जाए तो 1967 के बाद से 3 बार सीपीआई दूसरे या तीसरे स्थान पर रही. 2009 में सीपीआई का उम्मीदवार दूसरे स्थान पर था. वहीं 2014 के चुनाव में प्रचंड मोदी लहर के बावजूद भी उसे 2 लाख वोट मिले. हालांकि 2004 और 2009 में बेगुसराय से जेडीयू जीती जो उस वक्त एनडीए का हिस्सा थी लेकिन 2014 में वो एनडीए से अलग हो गई और बीजेपी ने ये सीट उनसे छीन ली.

Advertisement

गौरतलब है कि पहले गिरिराज सिंह बेगूसराय से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे और अपनी पुरानी नवादा सीट पर वापस लौटना चाहते थे. उन्होंने आलाकमान को अपनी नाखुशी जाहिर की तो अमित शाह ने समझा बुझा कर उन्हें तैयार कर लिया. भूमिहारों के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए कन्हैया कुमार ये लगातार हवा बनाने की कोशिश में लगे हैं कि ये मुकाबला गिरिराज बनाम कन्हैया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement