scorecardresearch
 

तहसीन पूनावाला ने चुनाव आयोग में साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी के खिलाफ अर्जी दी

मालेगांव ब्लास्ट केस की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह के खिलाफ तहसीन पूनावाला ने चुनाव आयोग से पत्र लिखकर शिकायत की है. इस पत्र में कहा गया है कि साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी रद्द की जाए उन्हें चुनाव न लड़ने दिया जाए.

Advertisement
X
(फाइल फोटो- साध्वी प्रज्ञा)
(फाइल फोटो- साध्वी प्रज्ञा)

Advertisement

मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ पूर्व कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. तहसीन पूनावाला ने चुनाव आयोग से मांग की है कि साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर रोक लगे. पूनावाला ने कहा है कि साध्वी के खिलाफ आतंकवादी घटनाओं में लिप्त होने का मामला चल रहा है, वे जमानत पर बाहर हैं, ऐसे में उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए.

तहसीन पूनावाला ने साध्वी प्रज्ञा की भोपाल संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवारी पर सवाल खड़े किए हैं और चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है. पत्र में प्रमुखता से लिखा गया है,  'इस पत्र को मेरी ओर से शिकायत पत्र माना जाए. मैं चुनाव आयोग का ध्यान इस ओर खींचना चाहता हूं कि 17 अप्रैल 2019 को भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल संसदीय क्षेत्र से मालेगांव ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों में से एक प्रज्ञा सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. यह बताना जरूरी है कि महाराष्ट्र की एंटी टेररिज्म स्क्वाड(एटीएस) ने 29 सितंबर 2008 को हुए मालेगांव ब्लास्ट में साध्वी प्रज्ञा को मुख्य षड्यंत्रकारी माना है. इस ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 101 लोग घायल हो गए थे.'

Advertisement

पूनावाला ने कहा, साध्वी प्रज्ञा इसमें आरोपी हैं. प्रज्ञा ठाकुर भारतीय दंड संहिता और अन्य गंभीर अधिनियमों की धाराओं के तहत कई गंभीर अपराधों के मुकदमे का सामना वे कर रही हैं. फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से वे जमानत पर बाहर हैं. उन पर हत्या के प्रयास, आपराधित षड्यंत्र और समाज में नफरत पहुंचाने के आरोप हैं.

इन्हीं मामलों को आधार बनाकर पूर्व कांग्रेस नेता ने अपील की है कि साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाए. तहसीन पूनावाला ने चुनाव आयोग से अपील की है कि इसे आधार बनाकर प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव न लड़ने दिया जाए.

साध्वी प्रज्ञा पर आतंकवाद जैसा गंभीर मामला है. हार्दिक पटेल पर दंगे भड़काने का आरोप है. हार्दिक पटेल को चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ने से रोक दिया है.

बता दें साध्वी प्रज्ञा मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी के इस फैसले पर विपक्ष के नेताओं और जानी-मानी हस्तियों ने आलोचना की है.

कुछ ने बीजेपी पर उग्र हिंदुत्व के चुनावी पैंतरे इस्तेमाल करने का आरोप लगया है.  फिल्म जगत की भी कुछ हस्तियों ने बीजेपी के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement