scorecardresearch
 

लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे तेजस्वी को सुरक्षाकर्मियों ने रोका

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को शनिवार पुलिस ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से रांची के रिम्स में मिलने से रोक दिया. लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी शाम तकरीबन 5.50 बजे उनसे मिलने रिम्स पहुंचे, लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव (फाइल- इंडियाटुडे)
तेजस्वी यादव (फाइल- इंडियाटुडे)

Advertisement

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को शनिवार पुलिस ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से रांची के रिम्स में मिलने से रोक दिया. लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी शाम तकरीबन 5.50 बजे उनसे मिलने रिम्स पहुंचे, लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया. गेट पर मौजूद पुलिस के जवानों ने कहा कि 5 बजे के बाद मिलने की इजाजत नहीं है. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने जेल के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि रिश्तेदारों के लिए ऐसा नहीं है.

इस दौरान तेजस्वी यादव और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस हुई. तेजस्वी यादव ने कहा कि खराब मौसम के कारण उन्हें आने में देरी हुई. तेजस्वी ने इसे झारखंड की बीजेपी सरकार की साजिश बताया. तेजस्वी का कहना था कि उनके हेलीकॉप्टर को पलामू से उड़ने की इजाजत नहीं दी गई. उनके बार-बार पूछे जाने के बाद 3 बजे के बाद जवाब आता है. इस दौरान रांची से हेलीकॉप्टर दोबारा पलामू आने और रांची पहुंचने में देरी हुई.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा कि जानबूझकर देरी की गई ताकि मैं बीमार पिता से मिल ना सकूं. डॉक्टरों का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जेल विभाग की मंजूरी न मिलने की वजह से उनके पिता लालू यादव की कई जरूरी जांच में देरी हो रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है. इस वक्त चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement