थुथुकुडी में लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. तमिलनाडु के 39 लोकसभा सीटों में से एक थुथुकुडी में दूसरे चरण के मतदान के तहत लोग अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे. डीएमके ने यहां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की बेटी मुथुवेल करुणानिधि कनिमोझी को टिकट दिया है. AIADMK-BJP गठबंधन के तहत ये सीट बीजेपी के खाते में आई है. बीजेपी ने यहां से तमिलसाई सौंदरराजन को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने यहां से शिवा.वी को उम्मीदवार बनाया है.
2009 में थुथुकुडी सीट वजूद में आई थी. यहां अब तक दो बार लोकसभा चुनाव हुए हैं. 2009 में डीएमके के एसआर जयदुराई को यहां से जीत मिली थी. लेकिन 2014 के चुनाव में एआईएडीएमके के जयसिंह त्यागराज नटरजी ने यहां परचम लहराया था.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके के जयसिंह त्यागराज नटरजी को जीत मिली थी. उन्हें 366052 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर डीएमके के पी. जगन थे, जिन्हें 242050 वोट मिले थे.
विधानसभा सीटों का समीकरण
तिरुचिरापल्ली लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा सीटें आती हैं. ये हैं- तिरुचेंदूर, श्रीवैकुंठम, तूतीकोरीन, ओट्टापिदरम, कोविलपट्टी और विलाथीकुलम. इनमें से चार सीटें एआईएडीएमके के पास हैं तो दो पर डीएमके का कब्जा है.
थुथुकुडी लोकसभा क्षेत्र में 1310406 मतदाता हैं. इस सीट की खास बात यह है कि यहां पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा हैं. यहां पुरुषों की संख्या 49.7 फीसदी है और महिलाएं 50.3 प्रतिशत हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर