scorecardresearch
 

अरुणाचल प्रदेश के बाद त्रिपुरा में बीजेपी को झटका, तीन नेता कांग्रेस में शामिल

बीजेपी के तीन नेता कांग्रेस में शामिल हो गए. इनमें भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष सुबल भौमिक भी शामिल हैं.

Advertisement
X
बीजेपी के तीन नेता कांग्रेस में शामिल हो गए.
बीजेपी के तीन नेता कांग्रेस में शामिल हो गए.

Advertisement

त्रिपुरा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को उसके तीन नेता कांग्रेस में शामिल हो गए. इनमें भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष सुबल भौमिक भी शामिल हैं. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में 14 विधायकों समेत कई नेता बीजेपी का दामन छोड़ नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) के पाले में आ गए थे.

कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष किशोर देववर्मन ने भौमिक, वरिष्ठ नेता प्रकाश दास और भाजपा के किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमतोष देवनाथ का पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. उनका पार्टी में शामिल होना अपने ही घर में परिजनों की वापसी के समान है.

भौमिक, दास और देवनाथ पहले कांग्रेस में थे. भौमिक ने दावा किया कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद कुछ भी नहीं बदला है और पार्टी में कोई लोकतंत्र नहीं है. 

Advertisement

इससे पहले अरुणाचल के गृह मंत्री कुमार वाई और राज्य ईकाई के पूर्व अध्यक्ष जारपुम गामलिन, पर्यटन मंत्री जारकर गामलिन समेत 14 विधायकों ने पाला बदल लिया. सोमवार को पर्यटन मंत्री जारपुम गामलिन ने बीजेपी की अरुणाचल इकाई के अध्यक्ष तापिर गाओ को अपना इस्तीफा भेज दिया था.

पूर्वोत्तर में बीजेपी को हर दिन झटका लगता जा रहा है. कुछ दिन पहले असम के तेजपुर से बीजेपी सांसद राम प्रसाद सरमाह ने पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया था कि नए घुसपैठियों के कारण पुराने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement