तिरुपति लोकसभा सीट पर टीडीपी की पनबाका लक्ष्मी को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, YSR कांग्रेस के बल्ली दुर्गा प्रसाद राव (228376) ने बड़े अंतर से चुनावी रण जीता. उन्हें 717924 वोट मिले, जबकि पनबाका ने 490605 वोट हासिल किए. बता दें कि यहां पहले चरण में 11 अप्रैल को वोट डाले गए थे. राज्य की इस वीआईपी सीट पर 79.03 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2014 में क्या था चुनावी नतीजे ?
साल 2014 में वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार वारा प्रसाद राव ने चुनाव जीता, जिन्हें 5,80,376 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कुरुमांची जयराम को हराया था. 2014 के चुनाव में टीडीपी के वारा प्रसाद राव को 580376 (47.84 प्रतिशत) और बीजेपी प्रत्याशी कुरुमांची को 542951 (44.76 प्रतिशत) वोट प्राप्त हुए थे. इस सीट पर कुल 1574161 वोटर्स हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.46 प्रतिशत और महिलाओं की संख्या 50.53 प्रतिशत है. यहां लिंगानुपात 1022 है. पिछले चुनाव में 1214363 वोट पड़े थे.
बता दें कि तिरुपति लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर शुरू से ही कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह सीट 12 बार कांग्रेस के पास रही है. यह आंध्र प्रदेश के उन चुनिंदा लोकसभा सीटों में से एक है जहां टीडीपी के अस्तित्व में आने के बाद भी कांग्रेस पर कोई असर नहीं हुआ.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर