scorecardresearch
 

DIU : त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी दिल्ली, PM मोदी के सामने मजबूती से लड़ रहे CM केजरीवाल

2014 के चुनाव में आम आदमी पार्टी न सिर्फ कांग्रेस विरोधी लहर को भुना पाने में नाकाम रही, बल्कि बीजेपी के खिलाफ हमलावर होने का उसे नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, आप सभी सीटों पर औसतन 33 फीसदी वोट पाकर दूसरे नंबर पर थी.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

झुलसाने वाली गर्मी के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैलियों के चलते दिल्ली का सियासी तापमान भी खासा गरम रहा. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है. यहां पर रविवार, 12 मई को मतदान होना है.

2014 में बीजेपी ने मोदी लहर में सभी सीटें अपने नाम कर लीं थी. इस बार भी बीजेपी के लिए चुनौतियां कम नहीं हैं. बीजेपी को अपनी सातों सीटें बचानीं हैं. आम आदमी पार्टी अपने काम का हवाला देकर और दिल्ली को पूर्ण राज्य बनवाने का नारा देकर लगातार ताल ठोक रही है. हालांकि कांग्रेस के मजबूती से मैदान में उतरने से ये लक्ष्य मुश्किल नजर नहीं आता. कांग्रेस ने अपने खोए जनाधार को वापस पाने के लिए तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित पर दांव लगाया है. तीनों ही पार्टियां यहां पर अपने काम और विकास के नाम पर वोट मांग रही हैं.

Advertisement

seven-seats1_050819082618.png

2014 में कांग्रेस सभी सीटों पर तीसरे नंबर पर रही थी. वहीं बीजेपी सभी सीटों पर औसतन करीब 13 प्रतिशत से ज्यादा के अंतर से जीत गई थी. मोदी लहर का ही असर था कि 1999 के बाद पहली बार 2014 में बीजेपी दिल्ली की सभी सीटें जीतने में कामयाब रही. 2014 के चुनाव में आम आदमी पार्टी न सिर्फ कांग्रेस विरोधी लहर को भुना पाने में नाकाम रही, बल्कि बीजेपी के खिलाफ हमलावर होने का उसे नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, आप सभी सीटों पर औसतन 33 फीसदी वोट पाकर दूसरे नंबर पर थी.

इस बार उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर शीला दीक्षित, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी को टक्कर दे रही हैं. वहीं आप से दिलीप पांडे ताल ठोंक रहे हैं. मनोज तिवारी को पिछली बार यहां से 46.4 फीसदी वोट हासिल हुए थे. दक्षिणी दिल्ली सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प है. कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को उतारा है जो बीजेपी के मौजूदा सांसद रमेश विधूड़ी को टक्कर देंगे. इस त्रिकोणीय मुकाबले में आप की तरफ से युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट से नेता बने राघव चड्ढा ताल ठोंक रहे हैं. विधूड़ी ने पिछली बार करीब 45 फीसदी वोट हासिल करके आप के कर्नल देविंदर सहरावत को हराया था. अब सहरावत खुद बीजेपी का दामन थाम चुके हैं.

Advertisement

diu_050819083212.jfif

बीजेपी दो सीटों को लेकर थोड़ा संशय में रही, इसलिए अपने मौजूदा सांसद महेश गिरी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज को टिकट नहीं दिया. महेश गिरी की जगह गौतम गंभीर और उदित राज की जगह हंसराज हंस को टिकट दिया गया है. नाराज उदित राज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. 2014 में महेश गिरी ने आप प्रत्याशी राजमोहन गांधी को 15.92 फीसदी वोटों के अंतर से हराया था. इस बार आप ने उम्मीदवार बदला है और यहां से आतिशी मार्लेना को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली पर दांव लगाया है.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर बीजेपी के हंसराज हंस का मुकाबला आप के गुग्गन सिंह और कांग्रेस के राजेश लिलोठिया से होगा. 2014 में भाजपा ने यह सीट दिल्ली की सभी सीटों के मुकाबले सबसे कम अंतर से जीती थी. सबसे हाई प्रोफाइल सीट है नई दिल्ली, जहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन, बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और आप के बृजेश गोयल के बीच मुकाबला है. 2014 में मीनाक्षी लेखी ने आप के आशीष खेतान को 16 फीसदी से अधिक वोटों के अंतर से हराया था.

delhi_class-voting_050819082846.png

इसके अलावा दूसरी सीट है चांदनी चौक जहां से बीजेपी सांसद हर्षवर्धन का मुकाबला कांग्रेस के जेपी अग्रवाल और आप के पंकज गुप्ता से होगा. बीजेपी जहां दिल्ली और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के नाम पर वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है, वहीं आप अपने शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी उपलब्धियों के नाम पर वोट मांग रही है. आप के एजेंडे में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना और दिल्ली के कॉलेजों में स्थानीय लोगों के लिए 85 फीसदी रिर्जर्वेशन भी है. वहीं कांग्रेस अपनी 2014 से पहले की उस छवि से बाहर निकलने का प्रयास कर रही है, जिसके तहत उस पर भ्रष्टाचार के तमाम गंभीर आरोप लगे थे. कुल मिलाकर मुकाबला मजेदार है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement