scorecardresearch
 

मैं चौकीदार नहीं, जन्म से ही शिवसैनिक हूं: उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के ही नेता संजय राउत को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे चौकीदार होने की जरूरत नहीं है. मैं जन्मजात शिवसैनिक हूं. इसलिए मैं शिवसैनिक ही रहूंगा. मैं कांग्रेस मुक्त एजेंडे के लिए काम नहीं करता. प्रधानमंत्री को पांच साल और देने होंगे. मैं अयोध्या में एक बार फिर राम मंदिर का दौरा करूंगा अगर राम मंदिर निर्माण का तेज नहीं होता है.

Advertisement
X
(फाइल फोटो- उद्धव ठाकरे, पीटीआई)
(फाइल फोटो- उद्धव ठाकरे, पीटीआई)

Advertisement

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन पर बोलते हुए कहा कि वे चौकीदार नहीं शिवसैनिक हैं. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत के साथ हुए एक इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि वे कांग्रेस मुक्त भारत के समर्थक नहीं हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चुनावी रैली में कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं और कांग्रेस पर खासे हमलावर रहते हैं. लाख तल्खियों के बाद एक बार फिर शिवसेना और बीजेपी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की ठानी है.

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मुझे चौकीदार होने की जरूरत नहीं है. मैं जन्मजात शिवसैनिक हूं. इसलिए मैं शिवसैनिक ही रहूंगा. मैं कांग्रेस फ्री एजेंडे के लिए काम नहीं करता. प्रधानमंत्री को पांच साल और देने होंगे. मैं अयोध्या में एक बार फिर राम मंदिर का दौरा करूंगा अगर राम मंदिर निर्माण का तेज नहीं होता है.'

Advertisement

उद्धव ठाकरे का यह बयान तब सामने आया है जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन में वे एक दिन पहले ही गांधीनगर, गुजरात गए थे. इस रैली को एनडीए का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा था. शिवसेना प्रमुख के इस बयान के बाद लोग हैरत में हैं.

इस इंटरव्यू को इस तरह से भी देखा जा सकता है कि उद्धव ठाकरे को अपना मत स्पष्ट करना था इसलिए संजय राउत को इंटरव्यू दिया. सामना उनकी ही पार्टी का मुख्यपत्र है.  उद्धव ठाकरे ने अब तक किसी को भी कोई इंटरव्यू हाल के दिनों में नहीं दिया है. उद्धव ठाकरे को इस बात का अंदाजा है कि अगर मीडिया को वे इंटरव्यू देते हैं तो उन्हें बेहद कठिन सवालों का सामना करना पड़ सकता है.

शिवसेना और बीजेपी का यह गठबंधन आसान नहीं था. इस गठबंधन के लिए अमित शाह को पहल करनी पड़ी थी. इससे पहले शिवसेना ने ऐलान किया था कि महाराष्ट्र की सभी सीटों पर वह अकेले चुनाव लड़ेगी. चुनाव से पहले हालांकि मामला बीजेपी और कांग्रेस के बीच काफी हद तक सुलझ गया था. इसके बाद जो प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ उसमें में भी उद्धव ठाकरे ने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया था.

इसके बाद भी शिवसेना बीजेपी की नितियों के खिलाफ कुछ दिन तक हमलावर रही. फिलहाल के राजनीतिक माहौल में पीएम मोदी की कैंपेन से दूरी और कांग्रेस मुक्त भारत न चाहने की टिप्णणी चुनाव से पहले की असहमतियों की ओर इशारा कर रही है.

Advertisement

उद्धव ठाकरे का संजय राउत को दिया गया यह इंटरव्यू मंगलवार को जारी हो सकेगा लेकिन उससे पहले आज तक को इंटरव्यू का प्रोमो वीडियो मिल गया जिसमें उद्धव ठाकरे ने कई अहम सवालों के जवाब दिए.

यह देखने वाली बात होगी कि पूरे इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे क्या-क्या बातचीत करते हैं. लेकिन लोगों को खास दिलचस्पी तब होती जब उद्धव सीधे तौर पर मीडिया से बातचीत करने के लिए आगे आते और जवाब देते.

Advertisement
Advertisement