scorecardresearch
 

उमा भारती ने प्रियंका गांधी पर दिया विवादित बयान, कहा- चोर की पत्नी

पत्रकारों ने उमा भारती से सवाल पूछा कि इस चुनाव में प्रियंका गांधी क्या असर डाल सकती हैं. इसके जवाब में उमा भारती ने कहा कि जिसका पति चोरी के आरोप में हो, उसको तो लोग किस नजर से देखेंगे?

Advertisement
X
उमा भारती ने प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिया है.
उमा भारती ने प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिया है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव में नेताओं की भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. जयाप्रदा पर आजम खान की टिप्पणी पर मचा सियासी तूफान अभी थमा भी नहीं था कि अब केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दे दिया है.

दरअसल आज पत्रकारों ने उमा भारती से सवाल पूछा कि इस चुनाव में प्रियंका गांधी क्या असर डाल सकती हैं. इसके जवाब में उमा भारती ने कहा कि जिसका पति चोरी के आरोप में हो, उसको तो लोग किस नजर से देखेंगे? चोर की पत्नी को किस नजर से देखा जाता है? उमा ने कहा कि चोर की पत्नी को जिस नजर से देखा जाता है,  हिन्दुस्तान उसी नजर से उन्हें देखेगा.

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने या फिर चुनाव लड़ने पर भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने बदजुबानी पर यूपी के चार बड़े नेताओं की 'बोलती बंद' की थी. आयोग ने सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आजम खान और योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे, जबकि मेनका गांधी और मायावती पर 48 घंटे का बैन लगाया है.

आयोग की सख्ती के बावजूद नेता अपनी जुबान पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं. एक दिन पहले ही हिमाचल बीजेपी चीफ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया था.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement