देशद्रोह कानून को खत्म करने को लेकर पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस 'टुकड़े टुकड़े' गिरोह का समर्थन करती है. एक वरिष्ठ नेता ने हाल ही में कहा कि देशद्रोह कानून को हटा देना चाहिए. उनके कांग्रेस अध्यक्ष टुकड़े-टुकड़े गिरोह के साथ चले गए थे. मैं उनसे देश के लोगों के बीच में जाकर उस गिरोह का समर्थन करने की चुनौती देती हूं और फिर देखते हैं कि वह समर्थन करते हैं या नहीं.
भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि अमित शाह पहले भी कांग्रेस का हमला झेल चुके हैं, उपहास झेल चुके हैं, लेकिन जब उन पर पत्थर फेंका गया तो उन्होंने इसे सफलता की सीढ़ी बना लिया. राफेल पर बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है, रक्षा मंत्री ने जवाब दिया. सारे तथ्य सीएजी के पास हैं. रिपोर्ट बन रही है, लेकिन सिर्फ झूठ बोलकर आरोप लगाने का काम किया जा रहा है. वो भी जो बेल पर हैं, वो लोग आरोप लगा रहे हैं.
सवर्ण आरक्षण पर कांग्रेस का दोगला रवैया
विपक्षी दलों के गठबंधन पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि विपक्षी दल बार-बार ये दिखा रहे हैं कि उनमें अकेले बीजेपी से लड़ने की हिम्मत नहीं है. यह लोग मजबूरी में जुड़ रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने कहा है कि देश को मजबूत सरकार चाहिए, मजबूर सरकार नहीं. सवर्ण गरीबों को आरक्षण देने के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुलजी जवाब दें कि सवर्ण गरीबों को जो आरक्षण दिया है उस पर कांग्रेस का दोगला रवैया क्यों है. कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि क्या वो इसके खिलाफ हैं.
भारत को मजबूत कर रही है बीजेपी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पीएम प्रोत्साहन रोजगार योजना के जरिए 1 करोड़ लोगों को जोड़ा गया है. इसके लिए पीएम को बधाई. युवाओं को आगे बढ़ने के लिए एक महीने का यंग साइंटिस्ट कार्यक्रम चलाने के लिए इसरो का अभिनंदन. बीजेपी भारत को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है और कांग्रेस ऐसे लोगों के साथ है, जो भारत के टुकड़े करने की बात करते हैं.
राम मंदिर को लेकर बीजेपी प्रतिबद्ध
राम मंदिर पर आरएसएस की ओर से आए बयान पर स्मृति ईरानी ने कहा कि मंदिर को लेकर बीजेपी प्रतिबद्ध है. इस मामले में प्रधानमंत्री और हमारे पार्टी अध्यक्ष ने बयान दिया है. आरएसएस ने जो कहा है, मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी.
लोगों को धोखा दे रहे हैं वामपंथी
सबरीमाला के मसले पर बोलते हुए स्मृति ईरानी ने मुझे आश्चर्य नहीं है कि केरल के वामपंथियों ने लोगों को धोखा देने की कोशिश की. महिलाओं के अधिकार की बात करने वाले इन लोगों से पूछना चाहिए कि केरल में नन की सुरक्षा के लिए क्या कर रहे हैं.