यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने शौचालय तो बना दिए, लेकिन पानी की व्यवस्था कहीं नहीं की. क्या पानी के बिना शौचालय संभव है. आप लोगों की आय बढ़ाने की नीतियां बनाएं, लोग शौचालय और बाकी की व्यवस्था अपने आप कर लेंगे. किसानों की आय डेढ़ गुनी करने की बात थी, लेकिन नहीं हुई. केंद्र सरकार क्या शौचालय बनाने के लिए है?
रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 'आजतक' ने अब तक का सबसे अनूठा और अद्भूत इंटरव्यू किया था. अखिलेश यादव ने पांच एंकरों के सवालों पर अपनी बेबाक राय रखी. अखिलेश यादव ने पहली बार खुलकर कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने धोखा दिया.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने देश को धोखा दिया. हमें धोखा दिया. कांग्रेस ने ही नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के खिलाफ सीबीआई की जांच कराई. कांग्रेस ने ही डिंपल के खिलाफ सीबीआई जांच कराई. आज जो व्यक्ति पीआईएल करने वाला है वो कांग्रेस पार्टी का है. कांग्रेस पार्टी के इशारे पर ही वो नॉमिनेशन कराने आए थे और वही पीआईएल करने वाला व्यक्ति बीजेपी से गठबंधन कर रहा है.'
क्या वे कांग्रेस को लेकर सॉफ्ट हैं तो अखिलेश यादव ने इस आरोप को सिरे से गलत बताया. अखिलेश ने कहा, "सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस को दो सीटें दी गई हैं. आदरणीय मायावती जी और हम लोगों ने मिलकर ये फैसला लिया था कि हम उनको गठबंधन में शामिल करेंगे और अमेठी और रायबरेली की सीटें उनके लिए छोड़ेंगे. ये हम दोनों का संयुक्त फैसला था. हमने माना कि ये परंपरागत रूप से कांग्रेस की सीटें हैं. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है."
अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि जब 2017 में उन्होंने हार का सामना किया था, उसी वक्त वह निजी जिंदगी में पारिवारिक संघर्ष का भी सामना कर रहे थे. इन तमाम दबावों का सामना उन्होंने कैसे किया? अखिलेश ने इस सवाल के जवाब में कहा कि जो हुआ बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण था. लेकिन आप एक बड़ा लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. आपके साथ केवल 1 या 2 व्यक्ति नहीं, पूरी पार्टी, पूरा संगठन था. जिस समय वो बातें हुईं, उस समय हमने 5 साल में जो डिलीवर करना था, उसे हमने पूरा किया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर